Breaking
Sat. Jan 31st, 2026

कलाकारों के वर्गीकरण के लिए चयन प्रक्रिया 26 मार्च को संस्कृति सदन मंडी में*

रोहित सागर (मंडी,) 19 मार्च-भाषा एवं संस्कृति विभाग मंडी की ओर से प्रदेश में होने वाले अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य व जिला स्तरीय मेलों एवं उत्सवों में भाग लेने वाले कलाकारों के उचित वर्गीकरण और उन्हें श्रेणीबद्ध करने के लिए 26 मार्च, 2025 को संस्कृति सदन, मंडी में चयन प्रक्रिया आयोजित की जायेगी। चयन प्रक्रिया सुबह 10 बजे से आरंभ होगी।

यह जानकारी देते हुए जिला भाषा अधिकारी रेवती सैणी ने आज यहां बताया कि यह चयन प्रक्रिया गायन, वादन, नृत्य, नाटक, लोक गाथा आदि विधाओं में भाग लेने वाले कलाकारों के लिए होगी। चयनित कलाकारों को उनके प्रदर्शन के आधार पर श्रेणीबद्ध किया जाएगा और उन्हें विभिन्न मेलों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों व उत्सवों में प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा।

उन्होंने बताया कि जिन कलाकारों ने राज्य स्तरीय मेलों में प्राइम टाइम में सात बार, राष्ट्रीय स्तर पर पांच बार और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तीन बार अपनी प्रस्तुति दी है तथा हिमाचली कलाकार, जिन्होंने प्रमुख टीवी लाइव शो जैसे इंडियन आईडल, सा रे गामा आदि में विजेता या उप विजेता का स्थान प्राप्त किया है, उन्हें उच्च श्रेणी में शामिल किया जायेगा। जिन कलाकारों ने यूथ फेस्टिवल में विजेता या उप विजेता का स्थान प्राप्त किया है और म्यूजिकल ग्रुप जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों में तीन बार भाग लिया हो, उन्हें द्वितीय श्रेणी में शामिल किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा वह कलाकार जिन्हें रेडियो, दूरदर्शन या किसी अन्य सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान या विभाग से चयन प्रक्रिया में श्रेणीबद्ध किया गया हो, उन्हें इस चयन प्रक्रिया में भाग लेने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन उन्हें मेला समिति से सहभागिता प्रमाण पत्र और श्रेणी प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी जमा करवानी होगी। साथ ही पंजीकरण हेतु पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड की छाया प्रति भी साथ लानी होगी।

उन्होंने बताया कि चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को किसी भी प्रकार का भत्ता या किराया नहीं दिया जाएगा। इस चयन प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के कलाकारों को न केवल मंच प्रदान करना है, बल्कि उन्हें कला के विभिन्न क्षेत्रों में पहचान दिलाना है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *