चेली महोत्सव चैहड़गलू की पहली संध्या को यादगार बना गए नीरू चांदनी व काकू राम
पवन देवगन ठाकुर
पधर,10 अप्रैल : जिला मंडी के विकास खंड द्रंग (पधर) की ग्राम पंचायत चेली चेहड़गलू में आयोजित “चली महोत्सव- 2025 की पहली सांस्कृतिक संध्या में मनाली की हसीन वादियों से आयी स्वर कोकिला नीरू चांदनी तथा चंबा के स्टार परफॉर्मर काकू राम ने अपनी दमदार व बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर महोत्सव की पहली संध्या को यादगार बना दिया। नीरू चांदनी ने अपनी मधुर आवाज में मंच पर आते ही “पत्ता-पत्ता बूटा-बूटा हाल हमारा जाने है” फिल्मी गीत से मधुर शुरुआत की। उसके बाद दर्शकों की फरमाइशों को पूरा करते हुए पंडाल के बीच जाकर उन्हें खूब नचाया, जिसमें महिलाओं ने भी जमकर डांस किया।

इसके बाद जैसे ही चंबा के स्टार स्टेज परफॉर्मर काकू राम मंच पर आए तो दर्शकों ने जोरदार तालियां और सीटियां बजा कर उनका स्वागत किया। काकू राम ने गुरु वंदना प्रस्तुत करने के बाद जैसे ही “तेरा मेरा लग्न ओ सजना, शिवे बणाया हो” गीत गाया तो पूरा पंडाल झूम उठा। उसके बाद काकु ने एक से बढ़कर एक हिंदी, पंजाबी व पहाड़ी प्रस्तुतियां देकर अपने चाहने वालों को खूब नचाया। महोत्सव में सुन्दरनगर के मशहूर कर्मा बैंड ने भी अपने संगीत से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।

महोत्सव की पहली संध्या में बीडीसी सदस्य घनश्याम ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। मेला कमेटी की अध्यक्ष चंपा ठाकुर व ग्राम पंचायत चेली के उपप्रधान प्रेम सिंह प्रीतू ने मुख्य अतिथि को शॉल, टोपी पहना कर स्वागत किया तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि यशपाल ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि चेली पंचायत में पहली बार इतना बड़ा आयोजन हो रहा है, जिसके लिए वह ग्राम पंचायत के सभी सदस्यों एवं चेली महोत्सव कमेटी के साथ-साथ स्थानीय जनता को बहुत-बहुत बधाई देते हैं। उन्होंने अपनी ओर से मेला कमेटी को 31,000 रुपये की राशि प्रदान करने की घोषणा की। वहीं पतलीकूहल में स्थित मशहूर ‘लेखु विला होटल’ के संचालक कुफरी निवासी लेख राम ने भी 3100 रुपये मेला कमेटी को तथा 2100 रुपये बॉलीबाल प्रतियोगिता के आयोजन के लिए देने की घोषणा की।

