गांव के गांव खाली कर दिए नोगली रामपुर के दंपति प्रवीण कुमार नेगी तथा चांदनी नेगी ने।
रोहित सागर ( करसोग):आजकल करसोग क्षेत्र में भेड़ बकरी खरीददार एक दंपति जोड़ा घुम रहा है। जिसने करसोग क्षेत्र के भोले भाले भेड़ बकरी पालकों को ठग कर चेक देकर भेड़ बकरियां उड़ा ले गए और गायब हो गए। शलाणा शोरशन के निवासी अनिल कुमार ने बताया कि उपरोक्त दंपति मुझ से 9 बकरे ले गया और रुपए 90,000/- का चेक दे गया। इनके साथ दिलाराम कुटाहची ने बताया कि वह मुझसे 16 भेड़ व बकरे ले गया और मुझे रूपए 2,07,000/- का चेक दे गया तथा खुबराज ने बताया कि मुझ से वह रूपए 1,23,000/- के भेड़ बकरे ले गया। उपरोक्त तीनों व्यक्तियों ने बताया कि उपरोक्त दंपति प्रवीण कुमार नेगी सुपुत्र सतीश कुमार वार्ड नं 1 डॉ० बुराॅ तहसील सांगला किन्नौर निवासी है और इस व्यक्ति के साथ उसकी पत्नी चांदनी नेगी उसका पूरा साथ दे रही है। उन्होंने आगे बताया कि चेक बैंक में पेश करके नोटिस के बाद कोर्ट में पेश किए जा रहे हैं। लेकिन बहुत ही दुःखद है इन लोगों ने हमारे सारे भेड़ बकरियां ले जा कर हमें खाली
कर गए। इस ख़बर के माध्यम से हम सभी भेड़ पालकों को सूचित करना चाहते हैं कि हम तो उपरोक्त ठगी के शिकार हो गए, लेकिन आप सभी इन ठगों से बचकर रहना, ये लोग गांव में जाकर किसी एक भेड़ पालक को पेमेंट कर देते हैं और वही व्यक्ति दलाल बनकर औरों के पास इनको ले जाता और ठगी का शिकार करते हैं।

