Breaking
Fri. Dec 5th, 2025

भाजपा ने विमल नेगी मामले में सीबीआई जांच करवाने की मांग की

भाजपा कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाल कर विमल नेगी को दी श्रद्धांजलि

पवन देवगन ठाकुर

सुन्दरनगर, 03 अप्रैल : भाजपा संगठनात्मक जिला सुंदरनगर की ओर से राज्य ऊर्जा निगम के महाप्रबंधक विमल नेगी की रहस्यम मृत्यु की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए प्रदेश सरकार से इस मामले को सीबीआई को सौंपने का आग्रह किया गया है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस संदर्भ में कैंडल मार्च निकालकर विमल नेगी को श्रद्धांजलि दी। केंडल मार्च में विधायक राकेश जमवाल, विनोद कुमार व दलीप ठाकुर के साथ साथ मंडल अध्यक्ष, पार्षद व पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विधायक राकेश जमवाल ने कहा कि इस मामले में निगम निदेशक देसराज और पूर्व प्रबंध निदेशक हरिकेश मीणा के बयान दर्ज करने में लगातार अड़चन आ रही है। देसराज के फरार होने की आशंका है, जबकि हरिकेश मीणा बार-बार अवकाश पर चले जाते हैं। वहीं, विमल नेगी की पत्नी और परिवार के बयान पहले ही दर्ज किए जा चुके हैं, लेकिन अब तक की जांच में केवल दबाव की बात ही सामने आई है। छह महीनों के भीतर विमल नेगी द्वारा अनुमोदित सभी फाइलों की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की कि यदि पुलिस इस मामले की निष्पक्ष जांच में असमर्थ है तो इसे सीबीआई को सौंपा जाए, जो भाजपा की लगातार मांग रही है।

भाजपा विधायक विनोद कुमार ने कहा कि पुलिस को अब तक इस मामले में कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है। एफआईआर में केवल निगम निदेशक देसराज का नाम शामिल किया गया है,जबकि नेगी की पत्नी ने अपनी शिकायत में कॉरपोरेशन के दो अन्य अधिकारियों को भी नामजद किया था। देसराज की अग्रिम जमानत याचिका उच्च न्यायालय द्वारा खारिज किए जाने के बावजूद, पुलिस अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाई है। चर्चा है कि वे अब सर्वोच्च न्यायालय में जमानत के लिए याचिका दायर कर सकते हैं। यह स्पष्ट संकेत है कि प्रदेश सरकार इस मामले की जांच को गंभीरता से नहीं ले रही है, इसलिए इसकी जिम्मेदारी सीबीआई को दी जानी चाहिए।

भाजपा विधायक दलीप ठाकुर ने कहा कि उच्च न्यायालय द्वारा देसराज की अग्रिम जमानत याचिका खारिज करने के बावजूद, पुलिस का अब तक उन तक न पहुंच पाना कई सवाल खड़े करता है। यह संदेह उत्पन्न करता है कि कहीं न कहीं इस मामले में जांच को प्रभावित किया जा रहा है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *