सुंदरनगर के प्रसिद्ध कपड़ा व्यापारी अंकुर उप्पल वीडियो वायरल होने के उपरांत आए मीडिया के सामने
पवन देवगन ठाकुर
सुंदरनगर,18 अप्रैल : जहां एक ओर आधुनिक सोशल मीडिया हमें आजादी के साथ वीडियो बनाकर या पोस्ट लिखकर अपने विचारों को व्यक्त करने का प्लेटफार्म प्रदान कर, हमें लोगों के बीच जल्द मशहूर कर देता है वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर बदले की भावना से जल्दबाजी में किया गया प्रचार प्रसार किसी की छवि, मान प्रतिष्ठा एवं भावनाओं को गहरा आघात भी पहुंचा सकता है। ऐसा ही एक मामला पिछले दो-तीन दिनों में सामने आया है। दरअसल संजय चौहान नामक ब्लॉगर ने 1 मिनट 23 सेकंड का एक वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया। वीडियो में संजय चौहान नाम का ब्लॉगर अपने माता-पिता के साथ सुंदरनगर की प्रसिद्ध कपड़े की लगभग 75 वर्ष पुरानी दुकान ‘उप्पल क्लॉथ हाउस’ के मालिक एवं कर्मचरियों पर अभद्र व्यवहार, गलत कपड़े उपलब्ध करवाने, तथा ठगी (फ्रॉड) करने जैसे संगीन आरोप लगाते हुए दिखे। जैसे ही यह वीडियो लोगों ने देखा तो अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए इसे खूब शेयर किया। जिससे वीडियो खूब वायरल हुआ तथा मात्र दो से तीन दिनों में ही 1 मिलियन व्यूज़ के पार हो गया।

वीडियो चूंकि स्थानीय नामी कपड़ा व्यापारी से संबंधित था, इसलिए यह सुंदरनगर व आसपास के लगते क्षेत्रों में चर्चा का विषय बन गया। इसके बाद हिमाचल प्रदेश लाइव न्यूज़ की टीम उप्पल क्लॉथ हाउस के मालिक अंकुर उप्पल के पास सच्चाई जाने के लिए पहुंची। इस दौरान अंकुर ऊपर ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि यह वीडियो पूरी तरह से फेक है तथा बदले की भावना से उनका नाम और दुकान की छवि को खराब करने का कृत्य किया गया है। उन्होंने कहा कि इस वीडियो में जो कुछ भी बोला गया है वह एक सफेद झूठ है। उक्त लड़का अपने परिवार सहित उनकी दुकान में खरीदारी करने आया था और अपनी पसंद के लगभग 45 से 50 हजार मूल्य तक के कपड़ों की खरीदारी की। अंकुर उप्पल ने कहा कि ग्राहक के सामने ही ग्राहक की पसंद के कपड़े व डिस्काउंट देकर परिवार को खुशी-खुशी दुकान से विदा किया था। लेकिन 15 दिन बाद वह परिवार 25-26 सूट बदलने के लिए आए, जो उन्होंने निसंकोच बदली भी कर दिए। लेकिन एक कोट पेंट जो कि ग्राहक ने अल्टर करके 42 इंच से अपने साइज के अनुसार करवा लिया था तथा उसके टैग निकाल कर शायद उसे इस्तेमाल भी कर लिया था। इस वजह से उस कोट-पेंट को बदलने के लिए मना कर दिया। लेकिन जब उनके द्वारा बार बार जिद करने पर भी कोट-पेंट को नहीं बदला गया तो इससे ग्राहक भड़क गया तथा फेक वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
अंकुर उप्पल ने कहा कि वीडियो में यह झूठ भी बोला गया की रेट कुछ बताए थे और बिल कुछ और बनाया तथा कोई दूसरे सूट ही पैक करके भेज दिए, जबकि ऐसा कुछ नहीं हुआ था। उप्पल ने बताया कि रेट भी ग्राहक की सहमति से लगाए थे तथा बिल भी उन्हीं के सामने काटा गया है और ग्राहक ने दुकान में ही पेमेंट की थी तथा उनके सामने ही सामान पैक करके उन्हें दुकान में ही दिया गया था न कि घर पर जाकर डिलीवरी दी थी। अंकुर उप्पल ने बताया कि ग्राहक के इस कृत्य से उनकी वर्षों की कड़ी मेहनत से बनाई गई छवि खराब हुई है तथा उनकी मान प्रतिष्ठा एवं भावनाओं को भी गहरा आघात पहुंचा है। उन्होंने कहा कि इस मामले पर जल्दी ही वह कोर्ट का रुख करेंगे तथा उक्त ब्लॉगर के खिलाफ केस करेंगे।
बॉक्स में
सयुंक्त व्यापार संगठन आया अंकुर उप्पल के समर्थन में
संयुक्त व्यापार संगठन हिमाचल प्रदेश के राज्य महामंत्री सुरेश कौशल ने ब्लॉगर के इस कार्य की घोर निंदा की है। सुरेश कौशल ने कहा है कि किसी व्यापारी भाई की पहचान और नाम के साथ सोशल मीडिया पर ऐसी वीडियो डालना अशोभनीय कार्य है तथा गैर कानूनी भी है। उन्होंने कहा कि सयुंक्त व्यापार संगठन हिमाचल प्रदेश व्यवसायी अंकुर उप्पल के साथ खड़ा है तथा उन्हें न्याय दिलाने के लिए हाई कोर्ट तक भी जाना पड़े तो वह अवश्य जाएंगे। अब मामला आगे कितना तूल पकड़ता है या फिर आपसी सहमति से शांत हो जाएगा यह देखने वाली बात होगी। हालांकि एक प्रश्न तो यह भी बनता है कि आजकल का आधुनिक इंसान, दुकानदार व ग्राहक के बीच के प्राचीन व मधुर रिश्ते को आखिर क्यों तोड़ता चला जा रहा है, जिससे ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं।

