इंडियन आइडल नेहा दिक्षित, सारेगामापा फेम सुनील सहित कुलभूषण चब्बा ने भी जमाया रंग
पहली बार प्रशासनिक तौर पर आयोजित “मिसेज़ हिमाचल” प्रतियोगिता भी रही संध्या का आकर्षण
पवन देवगन ठाकुर
सुन्दरनगर, 23 मार्च : राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में इंडियन आइडल विजेता पवनदीप राजन का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोला। जैसे ही पवनदीप मंच पर आए तो हजारों दर्शकों ने जोरदार तालियां व सीटियां बजाकर उनका स्वागत किया। पवनदीप राजन ने मंच पर कई साज बजाकर भी अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। अपने गीतों में उन्होंने फुरसत, तेरे नैना, ओ सइयोनी, इस दिल को, मंजूर दिल, ये हौसला, तेरे बगैर, दिल हारा, तेरी उम्मीद, इश्क बढ़ता गया, ये दिल मेरा और देखा तुझे तो लगा सहित कई बेहतरीन गीत सुनाकर दर्शकों को खूब झुमाया।

पवनदीप राजन
उन्होंने दर्शकों की फरमाइश भी कई पसंदीदा गीत सुनाए व अपने फैन्स को किसी भी तरह से मायूस नहीं किया। इससे पहले इंडियन आइडल फेम शिमला की नेहा दीक्षित ने भी कई शानदार गीत सुनाकर खूब वाहवाही बटोरी। नेहा ने साथिया, मेरे नाम तो, दिल मेरा मुफ्त का, जवानी जानेमन, झुमका गिरा रहे, कजरा मोहब्बत वाला, ये मेरा दिल, लैला मै लैला, दम मारो दम, दुनिया में लोगों की और शाम है जाम है जैसे गीत सुनाकर अपनी मीठी आवाज का जादू बिखेरा।

कुलभूषण चब्बा
सारेगामा फेम सुंदरनगर के सुनील चौहान के गीताें ने भी खूब धमाल मचाई। सुनील ने कुड़ियां शहर दी, तु इतना ज़रूरी कैसे हुआ, तारे गिन गिन याद चे तेरी और मित्रा दा चलदा सहित कई पहाड़ी गीत भी सुनाए। पत्रकार कुलभूषण चब्बा ने आने से उसके आये बहार बेहद सुंदर ढंग से पेश किया। संध्या में कई स्थानीय और बाहरी राज्यों के कई कलाकारों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रस्तुतियां देने वालों में आदित्य, महिला मंडल लुहणु, सोनाली, सन्नी, रितिका, कात्यायनी, दीपिका, दीक्षा, भारती, हेमा, अनिल कुमार, कोमल ने सुंदर कथक प्रस्तुति दी, तारा चंद, पंकज शर्मा, अमनदीप, संजय कौंडल, अर्चना, कोमल, जोगिंदर सिंह, रवि, अनुपमा, महेंद्र, रचना, राकेश कुमार की हास्य प्रस्तुति ने खूब हंसाया, राजेश कुमार, चमन लाल, अशिमा, विवेक मौर्या, डुमनु राम, अनिकेत कश्यप, अरूण कुमार, दिनेश, अखिलेश, लता ठाकुर, तारा चौहान, सूरत राम, हितेश, सुरेश, कुलभूषण चब्बा, प्रभा, कविता किमटा,रेखा चौहान, करण सहित अन्य कई कलाकारों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियां दी। नार्थ जॉन के हरियाणा के कलाकार ने भी हरियाणा का रंग दिखाया। इस शाम का मुख्य आकर्षण मिस्टर एंड मिसेज हिमाचल रहा। रिवालसर मेले के राउंड के बाद इस प्रतियोगिता का सुंदरनगर में दूसरे राउंड का आगाज हुआ। जिसमे प्रदेश के कई जिलों की 30 महिलाओं ने अपने पारम्परिक परिधानों से सजकर, फैशन वाक करके अपनी परफार्मेंस दी। पहली बार प्रशासनिक स्तर पर एसडीएम बल्ह और एसडीएम सुंदरनगर के सँयुक्त प्रयास से यह कार्यक्रम आयोजित हुआ है तथा 26 मार्च को इसका फाइनल होगा।

नेहा दीक्षित
इस मौके पर एडीसी मंडी रोहित राठौर ने इस संध्या के मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की तो वहीं पूर्व सीपीएस एवं पूर्व विधायक सोहनलाल ठाकुर भी विशिष्ट अथिति के रूप में शामिल हुए। मेला कमेटी ने मुख्य अतिथि को शॉल टोपी एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एसडीएम सुंदनगर अमर नेगी, तहसीलदार अंकित शर्मा, डीएसपी भारत भूषण, बीडीओ विवेक चौहान, एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी सहित सुन्दरनगर का पूरा प्रशासन एवं हजारों दर्शक उपस्थित रहे।

