Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

सभी मकान मालिक प्रवासी किराएदारों का पुलिस थाना में करवाएं पंजीकरण : पुरुषोत्तम धीमान

कल मंगलवार को 11 से 3 बजे तक ट्रैफिक पुलिस बूथ नेरचौक में लगेगा पंजीकरण शिविर

थाना प्रभारी बल्ह ने प्रवासी पंजीकरण अभियान के तहत सभी से की पंजीकरण करवाने की अपील

पवन देवगन ठाकुर (नेरचौक), 23 सितंबर : कल मंगलवार 24 सितंबर को नेरचौक ट्रैफिक पुलिस बूथ पर प्रवासियों का पंजीकरण किया जाएगा। जानकारी देते हुए पुलिस थाना बल्ह के प्रभारी पुरुषोत्तम धीमान ने बताया कि हिम समाज सेवा समिति एवं बल्ह पुलिस के संयुक्त प्रयास द्वारा प्रवासी किरायेदारों के पंजीकरण हेतु ट्रैफिक पुलिस बूथ नेरचौक में एक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर मंगलवार सुबह 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक चलेगा। बल्ह थाना प्रभारी पुरुषोत्तम धीमान ने सभी बल्ह वासियों से अपील की है कि इस शिवर का लाभ उठाएं तथा अपनी जिम्मेवारी समझते हुए अपने-अपने की किराएदारों का पंजीकरण अवश्य करवाएं। उन्होंने बताया कि रेंट एग्रीमेंट, आधार कार्ड व दो पासपोर्ट साइज की फोटो, इन दस्तावेजों की फोटोकॉपी जरूर साथ लाएं। पुरुषोत्तम धीमान ने बताया कि बल्ह थाना क्षेत्राधिकार के तहत सभी पंचायत प्रधानों, नगर पंचायत व पुलिस चौकी रिवालसर पुलिस चौकी गागल सहित मीडिया को इस शिविर की सूचना दे दी गयी है।

बता दें कि प्रदेश में लगातार प्रवासी मजदूर एवं कामगारों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है उसपर उनका पुलिस के पास पंजीकरण न होना सुरक्षा की दृष्टि से एक बहुत बड़ी चिंता का विषय है। एक आंकड़े के अनुसार जुलाई 2024 तक हिमाचल प्रदेश में लगभग 1 लाख 42 हजार 93 लोग रह रहे हैं। जिनमें से अधिकांश लोग पहली जनवरी को पैदा हुए हैं, जो कि चिंता और जांच दोनों का विषय है। इसी कारण से आधार कार्ड में गड़बड़ी की आशंका भी जताई जा रही है तथा अधिकतर का नाम आधार कार्ड पर कुछ और है तथा बुलाने का नाम कुछ और है। प्रदेश भर से पंजीकरण की मांग उठने पर कई प्रवासी अपनी पहचान भी छुपा रहे हैं। इस पंजीकरण मुहिम में अब हिमाचल पुलिस भी सख्त एवं गंभीर हो चुकी है। इसी कारण अब प्रदेश स्तर पर यह प्रवासी पंजीकरण की मुहिम शुरू हो चुकी है। इस पंजीकरण की सख्त कार्यवाही एवं मुहिम के बाद अब यह आंकड़ा बहुत अधिक बढ़ने वाला है।

Related Post

One thought on “सभी मकान मालिक प्रवासी किराएदारों का पुलिस थाना में करवाएं पंजीकरण : पुरुषोत्तम धीमान”
  1. Congr government sannatan virodhi abhiyan chala rahi hai himachal pradesh main

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *