खंड चिकित्सा अधिकारी रत्ती डॉ पीयूष वैद्यया के सौजन्य से हिमालयन नर्सिंग कॉलेज नेरचौक में कॉलेज की प्रिंसिपल श्रुति भारद्वाज की अध्यक्षता में विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया गया इस दिवस पर खंड स्वास्थ्य शिक्षक रत्ती सुरेश चन्देल ने कॉलेज की छात्राओं को बताया कि हेपेटाइटिस दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य हेपेटाइटिस बीमारी के बारे में लोगों को जागरूक करना है हेपेटाइटिस तब होता है जब कोई चीज आपके लिवर में सूजन पैदा कर देती है ।

अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति के निकट संपर्क में आते है जो हेपेटाइटिस से पीड़ित है तो वह हेपेटाइटिस फैला सकता है।उन्होंने बताया कि हेपेटाइटिस बीमारी के सामान्य लक्षण पेट में दर्द होना,त्वचा का और आंखों का रंग पीला पड़ना,पीले रंग का पेशाब,उल्टियां,दस्त, मल का रंग सफेद होना और बुखार व थकान महसूस होना इसके बचाव के लिए टीकाकरण, सुरक्षित यौन सम्बंध, दूषित भोजन व पानी से परहेज,स्वच्छता का ध्यान रखना,शराब व नशीली दवाओं के सेवन से बचना, अपनी जीवन शैली में बदलाव से हम इस बीमारी से अपने आपको बचा सकते है ।चन्देल ने बताया कि हेपेटाइटिस के पांच मुख्य वायरस होते है ए ,बी,सी,डी और ई हैं।

ए और ई दूषित भोजन या पानी से होता है , हेपेटाइटिस बी, सी व डी यह रक्त के माध्यम से फैलता है जैसे संक्रमित सुई को सांझा उपयोग करने से या असुरक्षित यौन संबंध से या माँ से उसको बच्चे को हेपेटाइटिस हो सकता है यह बीमारी लिवर प्रभावित करती है लिवर में सक्रमण होना, सूजन, या कैंसर का कारण बन जाता है। इस दिवस पर नर्सिंग छात्राओं की भाषण प्रतियोगिता व पेंटिंग प्रतियोगिता करवाई गई।भाषण प्रतियोगिता में पहले स्थान पर काजल , दूसरे स्थान पर गूँजन , तीसरे स्थान पर निकिता रही।

पेंटिंग प्रतियोगिता में पहले स्थान पर नंदिनी , दूसरे स्थान पर सोनिया , व तीसरे स्थान पर निहारिका रही। इस दिवस पर नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल श्रुति भारद्वाज ने कॉलेज की छात्राओं को लोगो को हैपेटाइटिस की बीमारी के बारे में जागरूक करने की सलाह दी।अवसर पर सीएचओ पिपली शिवानी जम्वाल,महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता शशी ,कॉलेज के अध्यापक राधिका, नेहा , सुमन, भारती शर्मा, पूजा ठाकुर, सरोजा देवी आशा कार्यकर्ता नागेन्द्रा , शवर्णजीत कौर,हुकमी देवी, शीतला देवी व कॉलेज के लगभग 73 छात्राएं उपस्थित थी।

