पवन देवगन ठाकुर
सुंदरनगर, 24 फरवरी : देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को सुंदरनगर के राजकीय बहुतकनीकी के सभागार से पी.एम. किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त को लेकर बिहार से भागलपुर में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में वचुर्अल माध्यम से जुड़े। प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि पी.एम.किसान सम्मान निधि को शुरू हुए छह वर्ष हो गये है।
इस योजना से देश के करीब 10 करोड़ किसानों को सालाना 6 हजार की राशि मिल रही है। प्रधानमंत्री ने भागलपुर में देश के किसानों को 19वीं किस्त जारी की। इसमें हिमाचल प्रदेश के 9 लाख 73 हजार किसानों के खाते में 180 करोड़ रुपये आएंगे। उन्होंने कहा कि जब से प्रधानमंत्री के पद पर नरेंद्र मोदी आसीन हुए है पूरी दुनिया में अब भारत की बात सुनी जाती है।
2014 से पहले अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत को कोई गंभीरता से नहीं लेता था, लेकिन अब जो भारत कहता है वह पूरी दुनिया सुनती है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय वित्त संस्थानों ने दावा कहा है कि जिस तेजी से भारत आगे बढ़ रहा है वह अगले दो साल में दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, विधायक राकेश जम्वाल, कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति नवीन कुमार व कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी पंकज सूद भी मौजूद रहे।

