चरस आरोपी के घर से 2 किलो 109 ग्राम बरामद हुई चरस
राजीव बहल (जोगिंद्रनगर) पुलिस का नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है।गत 28 फरवरी को गस्त के दौरान जोगिंदर नगर पुलिस ने तीन युवकों को चरस और अफीम के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उन के पास से 3 किलो 11 ग्राम चरस और 310 ग्राम अफीम बरामद की थी। इसके बाद कोर्ट में पेश कर तीनों आरोपियों को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया था।
जोगिंद्रनगर थाना प्रभारी सकीनी कपूर ने बताया कि पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर सोमवार को आरोपी गंगा राम पुत्र चैत्रू के घर की तलाशी ली गई, जहां से 2 किलो 109 ग्राम चरस और बरामद की गई।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गंगा राम पुत्र चैत्रू, मनी राम पुत्र गुलाब सिंह और शेर सिंह पुत्र खुडू राम शामिल हैं। तीनों आरोपी डाकघर थरटूखोड़, तहसील पधर, जिला मंडी के निवासी हैं। इनके खिलाफ अभियोग संख्या 45/2025 के तहत ND&PS अधिनियम की धारा 18, 20 और 29 में मामला दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी ने कहा कि जोगिंद्रनगर में नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और ऐसे मामलों में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। मामले की आगे जांच जारी है।

