छेश्चू मेला रिवालसर के समापन पर पूर्व मंत्री द्वारा बल्ह विधायक पर की गई बयानबाजी पर भड़का भाजपा बल्ह मंडल
पवन देवगन ठाकुर
नेरचौक,11 मार्च : राज्य स्तरीय छेश्चू मेला रिवालसर के समापन समारोह में पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी द्वारा बल्ह विधायक के ऊपर की गई बयानबाज़ी पर भाजपा बल्ह मंडल की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। वहीं पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी द्वारा बल्ह की एसडीएम के लिए रेखा व तितली जैसे शब्दों का प्रयोग कर उनका अपमान करने पर भी भाजपा बल्ह मंडल ने कड़ा संज्ञान लिया है। भारतीय जनता पार्टी नेरचौक मंडल के अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर, महामंत्री पवन कुमार और मनीष सैनी, उपाध्यक्ष कर्म सिंह ठाकुर, चेत सिंह ठाकुर, केदारनाथ शर्मा, डॉ वंदना जग्गी ने अपने सयुंक्त बयान में कहा कि पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गाँधी की बढ़ती लोकप्रियता व जनता का उनके ऊपर विश्वास देख कर अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं तथा जब भी कभी उन्हें कहीं मंच पर बोलने का मौका मिलता है तो वह उनके खिलाफ तथ्यहीन बयानबाज़ी कर डालते हैं।

एक चुने हुए विधायक के प्रति व एक महिला प्रशासनिक अधिकारी के लिए इस प्रकार की भाषा का प्रयोग करके प्रकाश चौधरी ने अपनी घटिया मानसिकता का परिचय दिया है, जबकि उनको भी इस बात का पूरा आभास है कि जनता अब उनके इन शर्मनाक बयानों को गंभीरता से नहीं लेती। आपकी मानसिकता का पता तो तब चल गया जब आपको अपने बल्ह की एसडीएम का ही नाम तक पता नहीं और उनको उनके नाम से नहीं बल्कि रेखा व तितली कह कर पुकार रहे थे। दूसरी तरफ़ आप बोलते हैं कि आप महिलाओं का सम्मान करते हैं। अगर आप का रवैया एक प्रशासनिक अधिकारी महिला के प्रति ऐसा है तो आम नारी के प्रति आपकी नजर में क्या सम्मान हो सकता है, जनता इन्हीं बातों से आपकी मानसिकता का अंदाजा लगा लेती है। भाजपा बल्ह मंडल ने कहा है कि विधायक बल्ह इंद्र सिंह गाँधी एक ईमानदार, साफ सुथरी छवि व जमीन से जुड़े नेता हैं। पिछले कई सालों में उन्होंने जनता के बीच रहकर उनके हर दुःख दर्द में शामिल होकर उनके विश्वास को हासिल किया है। वहीं दो बार मंत्री और एक बार विधायक रह चुके प्रकाश चौधरी अपने गाँव का ही विकास नहीं करवा पाए तो वह किस मुँह से बल्ह के विकास के बारे में बात कर रहे हैं। उनको जनता ने दो बार नकार कर बुरी तरह से पटखनी देकर बाहर का रास्ता दिखा दिया है जो आजतक उनकी समझ मे नहीं आ रहा है।
![]()
भाजपा मंडल बल्ह ने गिनाए अपने विधायक के विकास कार्य
बल्ह भाजपा मंडल ने जारी बयान में कहा कि विधायक इंद्र सिंह गांधी ने बल्ह में पिछली भाजपा सरकार में साढ़े सात अरब रुपये के लगभग कार्य धरातल में उतारे हैं। अगर उन कार्यों की बात की जाए तो उसमें सबसे बड़ी सौगात बल्ह वासियों के लिये मिनी सचिवालय नेरचौक का निर्माण, लोकनिर्माण विभाग का कार्यालय नेरचौक, पॉलिक्लिनिक वेटनरी हॉस्पिटल नेरचौक, बागवानी विभाग का कार्यालय व आवास भंगरोटू, कैंसर हॉस्पिटल नेरचौक, ट्रॉमासेंटर मेकशिफ्ट हॉस्पिटल नेरचौक, मिल्क चिलिंग/प्रोसेसिंग प्लांट चक्कर, गागल में आईटीआई भवन का निर्माण कार्य शुरू करवाना, नगर परिषद नेरचौक में 86 करोड़ रुपये का सीवरेज के लिये अवार्ड करवाना, बल्ह विधानसभा क्षेत्र में पिछले कई सालों से लोगों की मांग पर 12 नई पंचायतों का गठन करना, जरलू सब्जी मंडी को बजट सहित स्वीकृति करवाना, रिवालसर बस स्टैंड, रिवालसर में बिजली बोर्ड का रेस्टहाउस व कार्यलय, सिविल अस्पताल रिवालसर, डिग्री कॉलेज रिवालसर के भवन का निर्माण, जमा दो भंगरोटू व मैरामसित स्कूलों में साइंस क्लासिक देना, सर की धार स्कूल को हाईस्कूल का दर्जा दिलवाना, पीएचसी लेदा का निर्माण, मुख्यमंत्री लोकभवन जो कांग्रेस सरकार में शराबियों का अड्डा बना हुआ था का कार्य, लुहाखर, पलाही, बेरी, सर की धार व बैहना में आयुवैदिक डिस्पेंसरी देना, लुनापनी में कॉपरेटिव बैक का ट्रेनिंग सेंटर तथा के किसान भवन का निर्माण, पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी के घर के पीछे 30 हजार लीटर का वॉटर स्टोरेज टैंक, 60 लाख रुपये की राशि से बिजली ट्रांसफार्मर, बल्ह में 10 पुलों का शिलान्यास व निर्धारित समय पर काम पूरा करवाकर उनका उद्घाटन करना, लोहारा, राजगढ़ व सिध्यानी में पीएचसी देना, चार मॉडल/उत्कृष्ट विद्यालय राजगढ़, गलमा, रिवालसर व सिध्यानी को लाखों रुपये का बजट देना, अटल यूनिवर्सिटी नेरचौक में लाना, कलखर रत्ती नेरचौक सड़क का विस्तारीकरण जिसका 26 करोड़ की लागत से आजकल काम चला हुआ है, मुरारी माता सड़क कार्य जिसका भी आजकल जोरों पर काम चला हुआ है, इत्यादि प्रमुख कार्य हैं जो विधायक बल्ह इन्द्र गांधी ने करवाये हैं। बल्ह भाजपा मंडल ने आरोप लगाया कि जो आदमी पिछले 25 सालों से राजनीति में है व दो बार केबिनेट मंत्री व एक बार विधायक रह चुका है उसने अपने कार्यकाल में क्या किया पहले यह जनता को बताए।

