Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

अंडर14 आयु वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता में निहारी ने कबड्डी तो खो-खो में झूंगी ने खिताब किया अपने नाम

जिला परिषद सदस्य अंजू देवी ने किया खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

पवन देवगन ठाकुर सुन्दरनगर

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बैहली में चल रही निहरी खंड की 14 वर्ष से कम आयु छात्र वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता का समापन जिला परिषद सदस्य श्रीमती अंजू देवी के कर कमलों द्वारा किया गया। विद्यालय के कला अध्यापक अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य अतिथि का स्वागत ढोल नगाड़ों के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन व सरस्वती वंदना के साथ की गई ,तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री खजान सिंह चंदेल ने मुख्य अतिथि को समृति चिन्ह व विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती विनीता देवी ने शॉल देकर सम्मानित किया।इस प्रतियोगिता में निहरी खंड के 16 विद्यालयों के 197 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

जिसमें कबड्डी ,खो-खो, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, चैस, एकल गीत ,समूह गान, एकांकी, समूह गान, लोक नृत्य आदि प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। जिसमें कबड्डी में प्रथम स्थान निहरी ने प्राप्त किया, जबकि बंदली दूसरे स्थान पर रहा। वॉलीबॉल में प्रथम स्थान हाडा बोई और द्वितीय स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रेसी ने प्राप्त किया। बैडमिंटन में प्रथम स्थान राजकीय उच्च विद्यालय बंदली जबकि द्वितीय स्थान राजकीय उच्च विद्यालय कथाची ने प्राप्त किया। खो-खो में प्रथम स्थान झूंगी ने जबकि द्वितीय स्थान माया पब्लिक स्कूल निहरी ने प्राप्त किया। इसी प्रकार चैस में प्रथम स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय निहरी ने प्राप्त किया जबकि द्वितीय स्थान लॉर्ड बुद्धा निहरी, संस्कृतिक प्रतिस्पर्धा में एकल गीत व समूह गान में बैहली ने प्रथम स्थान जबकि एकांकी व लोक नृत्य में लॉर्ड बुद्धा निहरी ने पहला स्थान प्राप्त किया ।

प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अंजू देवी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से जहां शारीरिक विकास होता है वही मेलजोल वह प्रतिस्पर्धा की भावना को भी बल मिलता है इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के फर्नीचर की मरम्मत हेतु ₹80000 की धनराशि अपनी निधि से जबकि विद्यालय के लिए ₹11000 की नगद राशि प्रदान की और कार्यक्रम के अंत में सभी विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री खजान सिंह चंदेल ने इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए सभी स्थानीय गणमान्य व्यक्ति स्वयं सहायता समूह पंचायत प्रतिनिधि वह प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों से आए हुए शारीरिक शिक्षकों व अध्यापकों का आभार व्यक्त किया।

By himachalpradeshlive

We are the latest Himachal News Provider.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *