राजीव बहल जोगिंदर नगर
सुविधाओं से महरूम जोगिंदर नगर विधान सभा क्षेत्र के पांडो गांव में अब विकास की रोशनी दिखने लगी है।
जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज के हस्तक्षेप के बाद जोगिन्दर नगर विधान सभा क्षेत्र के सबसे पिछड़े गांवों में शामिल पांडो गांव में भी विकास की आस जगने लगी है। इसकी पहली कड़ी के रूप में बिजली बोर्ड ने पांडो गांव की बिजली की सिंगल फेस लाइन को थ्री फेस लाइन में बदलने का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि पांडो गांव का एक प्रतिनिधिमंडल जिला परिषद् सदस्य कुशाल भारद्वाज के नेतृत्व में बिजली बोर्ड, लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग तथा वन विभाग के अधिकारियों से उनके कार्यालयों में मिला था।

इसका तुरंत संज्ञान लेते हुए
बिजली बोर्ड के अधिकारियों ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 35 दिन के अंदर लाईन को बदलने का काम शुरू भी कर दिया है।
कुशाल भारद्वाज व गांव वासियों ने बिजली बोर्ड के अधिकारियों का धन्यवाद किया है।

