सांगल म्यूजिकल ग्रुप द्वारा सारध्वर व ग्राम पंचायत दूसरा खाबू मे सूचना एवम जन संपर्क विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम किया गया आयोजित
शेर सिंह, नाचन /गोहर
सांगल म्यूजिकल ग्रुप द्वारा सारध्वर व ग्राम पंचायत दूसरा खाबू मे सूचना एवम जन संपर्क विभाग के माध्यम से अनुसूचित जाति अन्य पिछड़ा वर्ग के सामाजिक एवम् आर्थिक उत्थान के लिए चलाई विभिन्न योजनाओं व सरकार की कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी गीतों और नुक्ड नाटक के माध्यम से दी गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बल्ह विधान सभा क्षेत्र के विधायक इंदर सिंह गांधी ने की कार्यक्रम को लोगों ने बड़ा सराहा और कहा के इस तरह के कार्यक्रम करवाना सरकार का सराहनीय कार्य है।सरकार को इस तरह के कार्यक्रम समय समय पर करवाते रहना चाहिए ताकि सभी लोगो सरकार की योजनाओं से अवगत करवाया जा सके।

कार्यक्रम में ग्रुप के प्रधान रंजीत भारद्वाज, शेर सिंह, साहिल, जगदीश गोलू,तनु,नीलकमल, यशु, जेरी, डिंपल,बीरी सिंह आदि कलाकारों ने भाग लिया।

