राजीव बहल जोगिंदर नगर
हिमाचल राज्य विद्युत परिषद के विद्युत मंडल जोगिंदर नगर के प्रांगण में शनिवार को अधिशाषी अभियंता गौरव शर्मा की अध्यक्षता में प्रदेश सरकार द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं को हर महीने दिए गए 125 निशुल्क यूनिट की विस्तार से जानकारी प्रदान करने बारे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य नेरघरवासडा विजय भाटिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। वही जोगिंदर नगर उपमंडल की नजदीकी पंचायतों मसौली, ढेलु, नेरघरवासडा,कधार व हार गुणैन के जन- प्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।

इस दौरान उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए अधिशाषी अभियंता गौरव शर्मा ने बताया कि आज प्रदेश सरकार द्वारा हर परिवार को 125 यूनिट तक बिजली बिल्कुल मुफ्त दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जो भी उपभोक्ता 125 यूनिट तक हर माह बिजली की खपत करेगा, उसको जीरो बिल विभाग द्वारा दिया जाएगा। विभाग को उस बिल का भुगतान प्रदेश सरकार द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बहुत से लोगों के मन में यह सन्देह है कि जीरो बिल की अदायगी उन्हें कुछ समय बाद करनी पड़ेगी, जो कि सरासर गलत है। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से उनके जीरो बिल आने पर भी उनके द्वारा खपत की जाने वाली बिजली की रीडिंग पर ध्यान देने की अपील की। इस दौरान मुख्यातिथि सहित विभिन्न पंचायतों से आए हुए जनप्रतिनिधियों ने भी प्रदेश सरकार द्वारा उपभोक्ताओं को दी जाने वाली सुविधा के लिए जयराम सरकार का आभार व्यक्त किया व सभी लोगों से अपील की कि वे 125 यूनिट तक बिजली की खपत करके सरकार की इस योजना का भरपूर लाभ उठाएं।

इस अवसर पर मसौली पंचायत प्रधान अंजना शर्मा, ढेलु पंचायत प्रधान सपना भाटिया,हार गुणैन पंचायत प्रधान कला देवी,कधार पंचायत प्रधान नानक चंद,नेरघरवासडा पंचायत प्रधान रीना देवी, एसडीओ शिव कुमार,एसडीओ राम लाल विभाग के अन्य अधिकारी,कर्मचारी एवं विभिन्न स्थानों से आए लाभान्वित उपभोक्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे।

