आदर्श चुनाव आचार संहिता की उल्लंघना बारे सीविजिल ऐप से कर सकते हैं शिकायत
राजीव बहल ब्यूरो मंडी
रिटर्निंग अधिकारी 31-जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। ऐसे में यदि आदर्श चुनाव आचार संहिता का कहीं भी उल्लंघन होता है तो सीविजिल ऐप के माध्यम से रिटर्निंग अधिकारी को इसकी जानकारी दी जा सकती है। इस दौरान जानकारी देने वाला व्यक्ति यदि चाहे तो अपनी पहचान गुप्त रख सकता है।
डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि गुग्गल प्ले स्टोर से चुनाव आयोग की सीविजिल ऐप को स्मार्टफोन पर डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप के माध्यम से कहीं पर भी आदर्श चुनाव आचार संहिता की उल्लंघना पाई जाती है तो इसकी जानकारी रिटर्निंग अधिकारी को दी जा सकती है। उन्होने बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता की उल्लंघना जिसमें जबरदस्ती वॉल राइटिंग करना, पोस्टर लगाना, झंडा, शराब का वितरण, उपहार वितरण, बिना अनुमति चुनावी सभा करना इत्यादि शामिल हैं का फोटो या वीडियो बनाकर जानकारी दी जा सकती है।
बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता पीडब्ल्यूडी ऐप के माध्यम से सुविधा की कर सकते हैं मांग
रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाता मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिये पीडब्ल्यूडी एप के माध्यम से सुविधा की मांग कर सकते हैं। उन्होने बताया कि मतदान की दृष्टि से मतदान केंद्र तक पहुंचने में असमर्थ व्यक्ति को मतदान प्रक्रिया में भाग लेने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होने बताया कि इस ऐप को भी गुग्गल प्ले स्टोर से स्मार्टफोन पर डाउनलोड किया जा सकता है।
केवाईसी ऐप के माध्यम से लें उम्मीदवारों की जानकारी
उन्होने बताया कि चुनाव आयोग ने चुनाव में भाग ले रहे उम्मीदवारों की जानकारी के लिये एक केवाईसी ऐप बनाई है। इसके माध्यम से मतदाता चुनाव में भाग ले रहे किसी भी उम्मीदवार की विस्तृत जानकारी उम्मीदवार द्वारा दाखिल किये गए हलफनामे से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होने बताया कि इस ऐप को भी गुग्गल प्ले स्टोर से स्मार्टफोन में डाउनलोड किया जा सकता है।
जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र में शामिल हुए तीन हजार नये मतदाता
डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में तीन हजार नये मतदाता शामिल हुए हैं। उन्होने मतदाता सूची में शामिल हुए सभी नये मतदाताओं का स्वागत किया तथा अपील की है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में वे पहली बार अपनी भागीदारी जरूर सुनिश्चित बनाएं।