अंशुमन मल्होत्रा,सुंदर नगर
सुंदरनगर डिपो की बस में सवार लड़की ने जब कुल्लू बस अड्डे में परिचालक से 5 रुपये की बकाया राशि मांगी तो परिचालक ने तैश में आकर लड़की को थप्पड़ मार दिया।
लड़की को थप्पड़ मारने वाले एचआरटीसी के परिचालक पर गाज गिर गई है। सुंदरनगर डिपो के परिचालक को सस्पेंड कर दिया गया है। 24 घंटे के भीतर निगम ने यह कार्रवाई अमल में लाई है। डीडीएम सुंदरनगर उत्तम सिंह ने कहा कि इस मामले में परिचालक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाते हुए प्रारंभिक पहलुओं को मद्देनजर रखते हुए उसे सस्पेंड कर दिया गया है।
गौर हो कि हरिद्वार से मनाली रूट पर चलने वाली सुंदरनगर डिपो की बस में सवार लड़की ने जब कुल्लू बस अड्डे में परिचालक से 5 रुपये की बकाया राशि मांगी तो परिचालक ने तैश में आकर लड़की को थप्पड़ मार दिया। यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। मामले का पता चलते ही 24 घंटे के भीतर परिचालक को सस्पेंड कर दिया गया।