संवाददाता / अंशुमन मल्होत्रा
सरस्वती विद्या मन्दिर हटगढ में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में इन्दु गोस्वामी सांसद राज्य सभा ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। वहीं देश राज शर्मा महामन्त्री,विद्या भारती उतर क्षेत्र ने मुख्य वक्ता और नाचन के विधायक विनोद कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
मुख्यअतिथि इन्दु गोस्वामी सांसद राज्य सभा ने विद्या मन्दिर के आयोजको को बधाई देते हुए कहा कि सरस्वती विद्या मन्दिर अपनी भारतीय संस्कृति से रूबरू करवा रहे है। साथ ही साथ बौधिक विकास, शिक्षा के क्षेत्र मंे परिपक्व, खेलों में भी आगे बढ रहे है। अपने बच्चों को आजाद पंछी की तरह उडने के लिए प्रेरित करना है। और उन्ीे हर लक्ष्य की प्राप्ती के लिए पे्ररित करना है। उन्होनें आयोजकों से आग्रह किया कि 27 तारिख को होने वाले देश के प्रधानमन्त्री द्वारा परिक्षा पे चर्चा 2023 कार्यकम का अवश्य आयोजन करें ताकि बच्चे इससे अत्यधिक लाभ ले सके। मुख्यअतिथि ने साईस लैब के लिए 6 लाख और पुस्तकालय के लिए किताबे मुहैया करवाने की घोषणा की।
हल्के के विधायक विनोद कुमार, देश राज शर्मा, स्कुल प्रबंधक सोहन सिंह ठाकुर ने भी अपने विचार व्यक्त करते किए। विद्या मन्दिर के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश वालिया ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। और मुख्य अतिथि का स्वागत किया। स्कली बच्चों ने पंजाबी,पहाडी,नृत्य,हिमाचली लोकगीत व एक से बढकर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खुब वाहवाही लुटी। इस अवसर पर अवसर पर विभिन्न गतिविधियांे में भाग लेने वाले होनहार छात्र छात्राओं को सम्मनित किया।