मुख्य सम्पादक / पवन देवगन ठाकुर
बल्ह,16 मार्च:
प्रधान संघ बल्ह की बैठक विकासखंड बल्ह के सभागार में अध्यक्ष टेकचंद ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में प्रधान संघ के उपाध्यक्ष गोविंद राम,सचिव कांता वर्मा, कोषाध्यक्ष रूद्र प्रकाश, मुख्य सलाहकार कुलदीप ठाकुर मीडिया सलाहकार जिंदर व अन्य प्रतिनिधियों जिसमें उपप्रधान वार्ड सदस्यों की उपस्थिति रही। बैठक में संघ द्वारा कुछ मुद्दों पर चर्चा की गई व उनके समाधान के लिए ज्ञापन पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी के माध्यम से सरकार को भेजा गया। ज्ञापन में सरकार से मांग की गई कि पंचायतों के बिल बाउचर जिनकी अदायगी काफी लंबे समय से नहीं हो पाई है उनके समाधान के लिए जल्द सरकार कार्य करे। ऑनलाइन हाजिरी में आ रही दिक्कतों के समाधान बारे तथा बल्ह में जल्द से जल्द खंड विकास अधिकारी की तैनाती की जाए ताकि बल्ह में विकास कार्यों को गति मिल सके। संघ ने आरोप लगाया है कि सीमेंट सप्लायर का व्यवहार जनप्रतिनिधियों के साथ ठीक नहीं है। जब तक स्थाई खंड विकास अधिकारी ना आए तब तक आसपास के ब्लॉक के किसी खंड विकास अधिकारी को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा जाए। तकनीकी सहायकों द्वारा प्राक्कलन का कार्य समय पर नहीं किया जा रहा है। तकनीकी सहायक को प्रकालन का कार्य तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए जाने की मांग की।
बल्ह प्रधान संघ के अध्यक्ष टेक चंद ठाकुर ने कहा कि उपरोक्त विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई तथा प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुआ। सरकार से इनके निराकरण के लिए मांग की की गई है।

