राजीव गांधी स्मारक महाविद्यालय जोगिंदर नगर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में नवाजे मेधावी
राजीव बहल जोगिंदर नगर
राजीव गांधी स्मारक महाविद्यालय जोगिंदर नगर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में सांस्कृतिक विरासत की झलक देखने को मिली।शनिवार को आयोजित समारोह में डॉ अशहित कुमार मिश्रा अतिरिक्त निदेशक, उच्चतर शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा की आज की युवा पीढ़ी को शिक्षा के साथ – साथ हमारी सांस्कृतिक विरासत को भी संजोने के प्रयास करने चाहिए।
इससे पहले प्राचार्य सुनीता सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा शॉल,टोपी तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।उन्होंने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ कर कॉलेज की शैक्षणिक तथा अन्य गतिविधियों बारे जानकारी दी।
इस अवसर पर मुख्यातिथि द्वारा विभिन्न वर्गों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र व छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।