संवाददाता/रोहित कौशल
सुन्दरनगर, 30 जून :वीरवार शाम को सुन्दरनगर का पूरा भोजपुर बाज़ार बिजली की तारों के बने जाल के बीच हुए भयंकर शार्ट सर्किट से सहम गया। बाज़ार में काफ़ी लोगों का आना जाना होता है। ताजी घटना में बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट से बाजार में आग लगने का माहोल बन गया।घटना से भोजपुर के समस्त व्यापारियों में हड़कंप मच गया। लेकिन गनीमत रही कि कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ। इस घटना पर संयुक्त व्यापार संगठन के सचिव सुरेश कौशल उर्फ बब्बू पंसारी ने कहा कि पिछले कुछ दिन पहले व्यापारी महिला ममता अग्रवाल जो कि एच टी लाइन की चपेट में आयी थी उस से भी बिजली विभाग नहीं जागा।
सुरेश कौशल ने कड़ी माँग करते हुए कहा है कि जल्दी ही तारों के जाल को ठीक किया जाए नहीं तो व्यापार मंडल सड़क पर उतरने को मजबूर हो जाएगा। वहीं प्रशासन की ओर से एसडीएम सुन्दरनगर अमर नेगी व तहसीलदार वेद प्रकाश ने बिजली विभाग के अधिकारियों को इस सारी व्यवस्था को तुरंत ठीक करने के कड़े आदेश दिए हैं। घटना पर बिजली विभाग सुन्दरनगर के अधिशाषी अभियंता राजेश कौंडल ने बताया कि मुख्य केबल में ब्लास्ट होने से यह घटना हुई है तथा जिओ एवं केवल इत्यादि तारों का जाल भी बाजार में बना हुआ तथा विभाग में स्टाफ की कमी के चलते नए खंभे नहीं लग रहे हैं। अधिशाषी अभियंता राजेश कौंडल ने कहा है कि व्यापारियों व जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखकर सभी के सहयोग से जल्दी ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा।