राजीव बहल ब्यूरो मंडी
जोगेंद्रनगर में मंडी पुलिस की स्पेशल टीम ने नशे के बड़े सौदागर को धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है। इससे 1.989 किलो चरस पुलिस की स्पेशल टीम ने बरामद की है। नशे के सौदागरों पर नकेल कसने के लिए फील्ड में तैनात मंडी पुलिस की स्पेशल टीम में शामिल पुलिस के मुख्य आरक्षी अशवनी शर्मा व अजय बरवाल ने कार में नशे की बड़ी खेप ले जाने पर एक चरस तस्कर को सलाखों के पीछे धकेला है।
आरोपी की पहचान 47 वर्षीय आंचल कुमार निवासी सरनु तहसील शाहपुर जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। चरस की बड़ी खेप बरामद होने के बाद पुलिस ने मुख्य चरस तस्कर की धरपकड़ भी शुरू कर दी है। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर चरस तस्करी में इस्तेमाल कार को भी कब्जे ले लिया है।
वीरवार को जब मंडी पुलिस के मुख्य आरक्षी अशवनी शर्मा व अजय बरवाल, कांस्टेबल बलदेव और महिला कांस्टेबल दीपा घटासनी-झंटीगरी सड़क पर गुजर रहे वाहनों की तलाशी ले रहे थे तभी झटींगरी से घटासनी की ओर आ रही कार को दस्तावेज जांच के लिए रोका। इस पर कार चला रहा व्यक्ति घबरा गया। संदेह होने पर जब कार की तलाशी ली गई तो 1.989 किलोग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने कार सवार को हिरासत में ले लिया है।
डीएसपी पधर संजीव सूद ने चरस के आरोपी को पुलिस हिरासत में लेने की पुष्टि की है।वहीं पुलिस अधीक्षक सौम्या सांबशिवन ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की जांच जारी है। चरस की खेप कहां से लाई गई व कहां इसे पहुंचाना था, तमाम पहलुओं पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि नशे के सौदागरों को कतई बक्शा नहीं जायेगा।