रोहित कौशल
सुन्दरनगर,13 फरवरी :
ताजा मामले में पुलिस थाना सुंदरनगर के प्रभारी जसवीर सिंह के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी हंसराज, आरक्षी कुलदीप, आरक्षी नितेश और गृह रक्षक विजय सेन ने चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर पुंघ के पास नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने मनाली से चंडीगढ़ जा रही सीटीयू की बस को चेकिंग के लिए रोका। बस में सवार दो व्यक्ति पुलिस को देखकर हड़बड़ा गए। जब शक के आधार पर पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से 415 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
आरोपियों की पहचान निखिल डबास पुत्र नरेंद्र डबास निवासी 61 चौक वाली गली सलाहपुर माजरा नॉर्थ वेस्ट दिल्ली व अंकित कुमार पुत्र प्रिया व्रत गांव व डाकघर खेरा नजफगढ़ साउथ वेस्ट दिल्ली के तौर पर हुई है। डीएसपी भारत भूषण ने मामले की पुष्टि की है और कहा की दोनो आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है तथा पूछताछ के बाद उन्हें न्यायलय में पेश किया जाएगा।