सड़क हादसों में हाथ, पांव व टांग गवां चुके जरूरतमंद परिवारों के राहत प्रदान करने के लिए उपमंडल में रोटरी की एक और अनूठी पहल शुरू
राजीव बहल ब्यूरो मंडी
मंडी जिला के जोगेंद्रनगर में बीते दस सालों से परमार्थ का कार्य कर रहे रोटरी डिस्ट्रिक 3070 ने अब कृत्रिम हाथ, पैर लगाकर दिव्यांगों का जीवन भी आसान करने की कवायद शुरू कर दी है। समूचे उपमंडल में सड़क हादसों में हाथ, पांव और टांग गंवा चुके ऐसे जरूरतमंद परिवारों को राहत प्रदान करने के लिए रोटरी की इस अनूठी पहल को लागू कर बड़ी राहत प्रदान करने का निर्णय क्लब के पदाधिकारियों ने लिया है।
बुधवार को वरिष्ठ रोटेरियन अजय ठाकुर ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि रोटरी इंटरनैशनल के द्वारा हिमाचल और पंजाब राज्य में आयोजित स्वास्थ्य शिविरों के द्वारा कृत्रिम अंग भी दिव्यांगों को लगाने की पहल शुरू कर दी है। जिसमें हाथ, पांव, टांग और बाजू गंवा चुके लोगों को लाखों रूपये के कृत्रिम अंग रोटरी के माध्यम से उपलब्ध करवाए जाएगंे। रोटरी क्लब जोगेंद्रनगर के अध्यक्ष एनआर बरवाल, पूर्वाध्यक्ष राम लाल वालिया ने बताया कि जोगेंद्रनगर के मंगयाल गांव में एक तीस साल के व्यक्ति को कृत्रिम टांग भी लगवा दी गई है। नेरी लांगणा में एक हादसे में बाजू गंवाने वाले व्यक्ति को भी रोटरी के माध्यम से कृत्रिम अंग से राहत मिली है। इसी प्रकार बस हादसे में घायल चौंतड़ा पंचायत के 73 साल के राम लाल की टांग भी पीजीआई चंडीगढ़ में कट जाने के बाद उसे रोटरी के माध्यम से कृत्रिम टांग लगाने की पेशकश की गई है।
वहीं द्रुबल पंचायत के दिव्यांग दान सिंह को भी परिजनों की स्वेच्छा के तहत दो कृत्रिम टांगें रोटरी अपने खर्चे पर लगाने पर हामी भरेगा। इसी प्रकार उपमंडल की विभिन्न पंचायतों में ऐसे दिव्यांगों की पड़ताल की जाएगी जो दिव्यांग होने के बाद अपनी जिदंगी को सही ढंग से जीने को लेकर अरसे से परेशानी झेल रहे हैं।
विदेशों से इम्पोर्ट होगें कृत्रिम अंग-अजय ठाकुर
वरिष्ठ रोटेरियन अजय ठाकुर ने बताया कि दिव्यांगों को कृत्रिम अंग विदेशों से इंपोर्ट कर निःशुल्क उपलब्ध करवाए जाएगें। लाखों रूप्रये के उपकरण अमेरिका से भी रोटरी के माध्यम से उपलब्ध करवाए जाएगें। बताया कि रोटरी इंटरनैशनल के कृत्रिम अंग प्रोजेक्ट के तहत यह सुविधा जोगेंद्रनगर उपमंडल के दिव्यांगों को उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए दिव्यांगों का पंजीकरण भी लक्ष्मी बाजार स्थित रोटरी के कार्यालय में शुरू कर दिया गया है।