सुन्दरनगर, 17फरवरी
रोहित कौशल।
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कन्या सुन्दरनगर जमा दो के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल का आयोजन किया जिसमें प्रधानाचार्या श्रीमती चंपाठाकुर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कि मेहनत से ही अच्छे परिणाम मिलते हैं जिससे भविष्य संवरता है और अनुशासन सफलता की सीढ़ी है इस अवसर पर प्रधानाचार्या ने जमा दो के विद्यार्थियों को शुभकामनाएं भी दी।
इस मौके पर अन्नया को मिस फेयरवेल, मिस पर्सनालिटी अपूर्वा व मोनिका को मिस आलराउंडर चुना गया।इस आशय की जानकारी स्नातक हिन्दी मन्जुला वर्मा ने दी ।इस मौके पर पर विद्यालय की उपप्रधानाचार्याश्रीमती पूनम पांडेय सहित स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद रहे हैं।