गुरु के रंग में रंगा जोगिंदर नगर
राजीव बहल ब्यूरो मंडी
संत गुरु रविदास की 647वीं जयंती के उपलक्ष्य पर जोगिंदर नगर भी शुक्रवार को गुरु के रंग में रंगा नजर आया। गुरु रविदास सभा हार गुणैन,गरोडू तथा ढेलु की ओर से निकाली गई भव्य शोभायात्रा का हिस्सा बनने के लिए उपमंडल के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु जोगिंदर नगर पहुंचे । जिला परिषद सदस्य विजय भाटिया भी विशेष रूप से शोभा यात्रा में शामिल हुए। गुरु रविदास की जीवन पर आधारित झांकियों के साथ निकाली गई इस शोभायात्रा में श्रद्धालुओं के साथ साथ समाज के विभिन्न वर्गों ने भाग लिया।
बैंड बाजों के साथ शहर के मुख्य बाजारों से गुजर रही झांकियों को देखने के लिए सड़क के दोनों ओर लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी। इन झांकियों के माध्यम से ही लोगों ने गुरु के जीवन व उनकी लीलाओं के बारे में जाना। इसके अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुरु के भजनों पर नाचते गाते गुरु के रंग में रंगे नजर आए।
शहर के मुख्य बाजरों से गुजरी शोभायात्रा
शोभायात्रा गुरु रविदास सभा हार गुणैन से आरंभ होकर गुरुद्वारा साहिब, साईं मार्किट,थाना चौक, मेन बाजार,पठानकोट चौक,बस अड्डा,गुरु रविदास मंदिर गरोड़ू,लक्ष्मी बाजार होते हुए गुरु रविदास मंदिर ढेलू होते हुए वापस हार गुणैन गुरुद्वारे में पहुंचकर संपन्न हुई। शोभायात्रा करीब छह किलोमीटर के क्षेत्र में निकाली गई।शोभायात्रा में विभिन्न समितियों ने भाग लिया। शोभायात्रा में कई गणमान्य लोगों के अलावा धार्मिक संगठनों के लोग भी शामिल रहे।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य विजय भाटिया ने कहा कि गुरु रविदास ने हमें नेकी की राह दिखाई है। उनके विचार समाज को जोड़ते हैं। इसलिए लोगों से अपील है कि वे मिलकर रहें और अपने समाज को बेहतर करने की दिशा में काम करें।उन्होंने आज के दौर में गुरु की शिक्षाओं को अति महत्वपूर्ण बताते हुए सभी से उनकी शिक्षाओं को अपनाने का आग्रह किया।