Breaking
Fri. Dec 5th, 2025

26 मार्च को किसान गोष्ठी का होगा आयोजन : गिरीश समरा  

पवन देवगन ठाकुर

सुंदरनगर, 21 मार्च :

सुंदरनगर में होने जा रहे राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले के दौरान किसानों के लिए विशेष किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है। राज्य स्तरीय नलवाड़ व देवता मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं एसडीएम सुंदरनगर गिरीश समरा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष सुंदरनगर में होने जा रहे नलवाड़ एवं किसान मेले में किसानों, बागवानों, पशुपालकों व अन्य कृषि से संबंधित कार्य कर रहे व्यक्तियों के लिए खास रहने वाला है।

मेले में किसानों के लिए विभिन्न कंपनियों द्वारा एक ही जगह पर तकनीकी जानकारी, आधुनिक कृषि यंत्र, खाद, बीज व सोलर यंत्रों की खास प्रदर्शनियां लगाई जाएगी। इसमें किसानों को कंपनियों के विशेषज्ञों तथा कृषि व्यवसाय से संबंधित विभागों द्वारा एक ही जगह पर नई तकनीक व यंत्रों के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी।

साथ ही 26 मार्च को दोपहर 2:30 बजे किसानों के लिए तकनीकी जानकारी देने हेतु एक किसान गोष्ठी का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर एवं डॉ यशवंत सिंह परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी सोलन के वैज्ञानिक और विशेषज्ञों द्वारा किसानों को कृषि संबंधी जानकारी प्रदान की जाएगी।

उन्होंने बताया कि अगर किसान अपने खेतों की मिट्टी की जांच करवाना चाहता है तो खाली खेतों से मिट्टी का नमूना लेकर मेले स्थल के साथ ही मृदा प्रशिक्षण प्रयोगशाला में जमा करवा कर मिट्टी की जांच निशुल्क करवा सकते हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *