हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत
रीजनल मैनेजर अनुराग जोशी ने भी लोगों को बैंक सुविधाओं बारे लोगों को दी जानकारी
राजीव बहल ब्यूरो मंडी
हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा द्रंग को नये भवन में स्थानांतरित किया गया।इस दौरान मुख्यातिथि द्वारा रिबन काट कर बैंक की नवनिर्मित ब्रांच का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
इस मौके पर मुख्यातिथि ने लोगो को बैंक की विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगो को महत्वपूर्ण जानकारी दी।उन्होंने लोगों को होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन, किसान क्रेडिट कार्ड, एजुकेशन लोन, स्वयं सहायता समूह लोन इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसी के साथ साथ उन्होंने सामाजिक सुरक्षा से संबंधित प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, भारतीय जीवन बीमा , केयर हेल्थ, PNB मेट लाइफ के बारे में भी जानकारी साझा की।
इस मौके पर हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक के रीजनल मैनेजर अनुराग जोशी ने भी लोगो को बैंक की मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग से अधिक से अधिक लोगो को जुड़ने का आग्रह किया। कार्यक्रम में सात ग्राम पंचायतों के प्रधान भी उपस्थित रहे । इन सभी ग्राम प्रधानों ने बैंक के प्रबंधक को द्रग में ATM मशीन लगाने के लिए ज्ञापन दिया। इस अवसर पर लगभग 100 से अधिक लोगो ने भाग लिया।
इस अवसर पर लगभग चौबीस लाख के लोन भी स्वीकृत किये गए । शाखा के प्रबंधक भूपेंद्र सिंह, सहायक प्रबंधक सुनील कुमार जायसवाल, कार्यालय सहायक धीरज उपस्थित रहे।इससे पहले हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा द्रंग के अधिकारियों द्वारा मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा उन्हें शाल टोपी पहनाकर सम्मानित किया।इस दौरान मुख्यातिथि द्वारा हवन भी किया गया।