Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

लगातार चुनाव हारने से मानसिक संतुलन के साथ भाषा की मर्यादा भी भूल गए हैं प्रकाश चौधरी: कुलदीप ठाकुर

“बल्ह कांग्रेस के कुछ छूट भईए नेताओं से लगातार पटखनी खा रहे पूर्व मंत्री कांग्रेस पार्टी में भी हैं हासिये पर”बोले बल्ह भाजपा महामंत्री

वीरेंद्र ठाकुर
नेरचौक, 30 अक्तूबर :बल्ह के पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी द्वारा एक निजी चैनल में दिए साक्षात्कार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर की गई टिप्पणी पर बल्ह भाजपा महामंत्री कुलदीप ठाकुर ने जोरदार पलटवार करते हुए कहा कि लगातार दो चुनाव में हार और उसके बाद कांग्रेस पार्टी द्वारा उनसे किया जा रहे किनारे की वजह से प्रकाश चौधरी का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है और वे शब्दों की मर्यादा तक को भूल गए हैं। कुलदीप ठाकुर ने कहा कि नरेंद्र मोदी पर देश की जनता का विश्वास किसी से छुपा नहीं है और लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के साथ ही वे विश्व के सबसे भरोसेमंद और शक्तिशाली नेता बन चुके हैं। उन्होंने प्रकाश चौधरी को नसीहत देते हुए कहा की उन्हें अपना कद और प्रधानमंत्री पद की गरिमा को ध्यान में रख कर शब्दों का चयन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लगभग सात वर्षों से सत्ता से बाहर रहना और बल्ह कांग्रेस के के कुछ छुट भईए नेताओं द्वारा उनको लगातार पटखनी देने के खेल ने उनकी विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।


उन्होंने कहा की बल्ह की जनता का आशीर्वाद इंद्र सिंह गांधी को मिला है और जनता ने ही उन्हें लगातार दूसरी बार बल्ह का विधायक बनाया है। उन पर की गई टिप्पणी बल्ह की जनता का अपमान है।

भाजपा और भाजपा विधायक पर कुछ कहने से पहले प्रकाश चौधरी जनता में अपना विश्वास पैदा करे और यह बताएं कि कुछ समय पूर्व उन्होंने किन कारणों से कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था और किन कारणों से वापिस लिया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा की पूरा बल्ह क्षेत्र जानता है सुक्खू सरकार में प्रकाश चौधरी को कोई नहीं पूछता है और विवादित बयान देकर पूर्व मंत्री केवल सुर्खियों में रहने का प्रयास कर रहे हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *