Breaking
Fri. Dec 5th, 2025

करसोग में किया जाएगा दो दिवसीय रेडक्राॅस मेले का आयोजन 

बच्चों, बुजुर्गों, युवाओं और महिलाओं के लिए विभिन्न गतिविधियां की जाएगी आयोजित, मैराथन दौड़ का भी होगा आयोजन

 Rohit Sagar :- करसोग में आयोजित किए जाने वाले दो दिवसीय रेडक्राॅस मेले की तैयारियों के संबंध में कार्यकारी एसडीएम व तहसीलदार करसोग वरूण गुलाटी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपमण्डल के विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। मेले के संबंध में जानकारी देते हुए कार्यकारी एसडीएम वरूण गुलाटी ने कहा कि रेडक्राॅस मेले का आयोजन 13 व 14 नवम्बर को कृषि विभाग कार्यालय के समीप व संयुक्त कार्यालय भवन के बाहर उपलब्ध खुले स्थान पर किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि नशा मुक्त करसोग, स्वस्थ करसोग थीम पर आयोजित किए जाने वाले इस दो दिवसीय रेडक्राॅस मेले में बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों सहित समाज के हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी ताकि करसोग को नशा मुक्त बनाने में सभी का सहयोग प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि मेले में विभिन्न विभागों व स्वयं सहायता समूहों के स्टाॅल व प्रदर्शनियां भी लगाई जाएगी।

कार्यकारी एसडीएम ने कहा कि मेले के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। जिनमें मुख्यतः ड्राइंग कम्पटीशन, नशा मुक्त स्वास्थ कैंप, खेलकूद प्रतियोगिताओं में बाॅलीवाॅल, बेडमिंटन, हाई जंप, लांग जंप आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इसके अतिरिक्त, 13 नवम्बर को सनारली से एसडीएम कार्यालय करसोग तक मैराथन दौड़ का आयोजन भी किया जाएगा। मेले में इसके अतिरिक्त, स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से ब्लड डोनेशन कैंप और लोगों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम, मैजिक शो और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए कृत्रिम अंग उपलब्ध करवाने हेतू कैंप का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभिन्न खेलों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए 100 रुपये एंटरी फीस निर्धारित की गई है।

रेडक्राॅस मेले के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न कमेटियों का भी गठन किया गया है।

बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *