3.5 लाख की लागत से बना पेयजल टैंक पंचायत द्वारा समर्पित करने से सांघनवासी हुए गदगद
जिला परिषद सदस्या प्रियन्ता शर्मा द्वारा दिए गए 2 लाख व पंचायत द्वारा 15वें वितायोग के 1.5 लाख खर्च कर बनाया गया पेयजल टैंक
पवन देवगन ठाकुर
नेरचौक,14 जनवरी : बल्ह विकासखंड की बैरकोट (लेदा) ग्राम पंचायत के सांघन गांव की लंबे समय से चली आ रही पेयजल की समस्या का आज मंगलवार को निदान हो गया। लगभग 3 लाख 50 हजार की लागत से बना पेयजल टैंक सांघन की जनता को स्थानीय प्रधान राम सिंह द्वारा समर्पित किया गया। जानकारी देते हुए पंचयात प्रधान राम सिंह ने बताया कि इस पेयजल टैंक के लिए लोअर रिवालसर क्षेत्र से जिला परिषद सदस्य प्रियंता शर्मा ने 2 लाख रुपये की राशि दी थी तथा ग्राम पंचायत बैरकोट ने 15वें वित्त आयोग के तहद पानी की पाइपलाइन बिछाने हेतु 1 लाख 50 हजार रुपए की राशि विकास कार्य में खर्च की। उन्होंने बताया कि बैरकोट पंचयात के सांघन गांव के लगभग 35 परिवारों को इस पेयजल योजना का लाभ मिलेगा। प्रधान ने बताया कि अभी तक 28 परिवारों को पानी के कनेक्शन दे दिए गए हैं तथा शेष बचे परिवारों को भी जल्द ही पानी के कनेक्शन मुहैया करवा दिए जाएंगे।

वहीं सांघन गांव के लोग इस बड़ी व अहम समस्या के निदान से गदगद हैं तथा समस्त ग्राम वासियों ने लोअर रिवालसर जिला परिषद सदस्या प्रियंता शर्मा सहित प्रधान राम सिंह व समस्त पंचायत सदस्यों का आभार जताया है। इस अवसर पर प्रधान राम सिंह, उप प्रधान कर्म सिंह, पंचायत सचिव विनोद कुमार, जीआरएस रूपलाल, वार्ड सदस्य ब्रमही देवी, बृजलाल, ज्ञानचंद, लोरमा देवी, रेवती देवी, इसएमसी लेदा के प्रधान युधिष्ठिर, पंचायत चौकीदार अनिल कुमार व प्रकाश चंद सहित बैरकोट पंचायत एवं सांघन के ग्रामवासी उपस्थित रहे।

