‘फीट ऑफ़ फायर’ फाउंडेशन ने धूमधाम से बनाया अपना 11वां स्थापना दिवस
एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी, एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी एवं बीडीओ सुंदरनगर विवेक चौहान ने की कार्यक्रम में शिरकत
पवन देवगन ठाकुर
सुंदरनगर,19 जनवरी : प्रदेश की मशहूर फीट ऑफ़ फायर डांस एकेडमी एवं फाउंडेशन ने सुंदरनगर स्थित कनैड मुख्यालय में अपना 11वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी व एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी दोनों सयुंक्त रूप से बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए तथा बीडीओ सुंदरनगर विवेक चौहान ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। फिट ऑफ फायर फाउंडेशन के एमडी अमित भाटिया ने सभी अतिथियों का कार्यक्रम में पधारने पर स्वागत कर धन्यवाद व्यक्त किया। मुख्य अतिथि ने फाउंडेशन के समस्त सदस्यों एवं स्टूडेंटस के साथ केक काटा तथा सभी को स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। अकेडमी के स्टूडेंट्स ने एक से एक बेहतरीन रंगारंग प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए, तो वहीं पधारे हुए अतिथियों ने भी बच्चों संग नाटी भी डाली।

बतौर मुख्यातिथि एसडीएम सुंदरनगर ने अपने संबोधन में कहा कि इस अकादमी के बच्चे बहुत ही टैलेंटेड हैं तथा प्रदेश व देश में सुंदरनगर का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने फिट ऑफ फायर फाउंडेशन को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अगर फाउंडेशन को किसी भी तरह की कोई मदद या उनके सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी तो वह हर समय फाउंडेशन के सदस्यों तथा स्टूडेंटस के साथ खड़े हैं।

गौरतलब है की फीट ऑफ फायर फाउंडेशन बड़े-बड़े राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों का आयोजन करके प्रदेश में छुपे हुए टैलेंट को आगे लाकर मंच प्रदान करती है। एकेडमी के स्टूडेंट्स सिंगिंग, डांस व मॉडलिंग में आगे निकल कर देश भर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। फाउंडेशन के एमडी अमित भाटिया को उनके उत्कृष्ट व समाजसेवी कार्यो के लिए अनेकों बार निजी संस्थाओं एवं सरकार ने कई अवार्ड देकर नवाजा है। वहीं प्रदेश का युवा वर्ग अमित भाटिया को अपना “यूथ आइकॉन” मानता है। अमित भाटिया ने कहा है कि लोगों का जो स्नेह व विश्वास फीट ऑफ फायर पर है उसको वह कभी कम नहीं होने देंगे तथा सभी के सहयोग से वह इस सफर को लगातार जारी रखेगें।
कार्यक्रम में सेलिब्रिटी गेस्ट “मिस नॉर्दन 2024” की विजेता स्नेहल रावत, समाजसेवी बी.आर. भाटिया, राकू वालिया, दिनेश, ऋषभ भारद्वाज, कुलदीप कुमार, जगदीश, जितेंद्र, नरेश कुमार सहित कई गणमान्य लोग एवं एकेडमी के स्टूडेंट उपस्थित रहे।

