Breaking
Fri. Dec 5th, 2025

नलसर व्यापार मंडल का हुआ गठन, प्रधान बने हरीश कुमार

पवन देवगन ठाकुर

नेरचौक,24 जनवरी : बग्गी के लसर क्षेत्र के व्यापारियों की बैठक का आयोजन व्यापार मंडल नेरचौक के अध्यक्ष अमृतपाल सिंह काका की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में विशेष अतिथि के रूप में व्यापार मंडल नेरचौक के चेयरमैन छोटू राम ठाकुर, महासचिव निशांत महाजन, चिफ पैटरन अभिलाष महाजन भी शामिल हुए। मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। बैठक में सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि नलसर क्षेत्र का एक व्यापार मंडल होना चाहिए जिसके लिए सभी ने सहमति जताई और सर्वसम्मति से हरीश कुमार को प्रधान चुना गया।

वहीं गिरधारी लाल शर्मा को उपप्रधान, विनोद जसवाल को महासचिव तथा मुरारी शर्मा को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। शेष कार्यकारिणी का गठन करने के लिए नियुक्त पदाधिकारियों को अधिकृत किया गया। प्रधान हरीश कुमार ने नेरचौक व्यापार मंडल के प्रधान सहित सभी सदस्यों का सहयोग के लिए धन्यवाद किया तथा कहा कि जो जिम्मेदारी उनको सौंपी है उसको वह पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ निभाएगें।

गौरतलब है कि हरीश कुमार बहुमुखी प्रतिभा व समाजसेवी व्यक्तित्व के धनी होने के साथ साथ बल्ह क्षेत्र के वरिष्ठ व सम्मानित पत्रकार भी हैं। उनका यह लंबा अनुभव भी व्यापार मंडल नलसर को ऊचाईयों तक पहुँचानें में काम आएगा। इस अवसर पर नेरचौक प्रेस क्लब सहित सभी पत्रकार बंधुओं ने हरीश कुमार को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *