रोहित सागर (करसोग):नगर पंचायत करसोग के वार्ड नंबर 1 में शनि देव मंदिर जगातखाना के समीप “स्वच्छ शहर समृद्ध शहर” के तहत स्वच्छता एवं समाधान शिविर का आयोजन किया गया है।
सचिव नगर पंचायत करसोग बलदेव ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छता शिविर में गीला कूड़ा, सूखा कूड़ा और हानिकारक कचरे को अलग रखने हेतू लोगों को जागरूक किया गया और लोगों से अनुरोध किया गया कि वह नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों को अलग-अलग रूप में सूखे व गीले कचरे को दें व प्लास्टिक को न जलाएं। शिविर में मौजूद लोगों को बताया गया कि वह नगर पंचायत द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स को नगर पंचायत कार्यालय में समय पर जमा करवाएं व जिन लोगो ने अपने घरों में पालतू कुते पाल रखे हैं उनका रजिस्ट्रेशन नगर पंचायत कार्यालय में करवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि शिविर में कुल 6 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 5 शिकायतों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया।
शिविर में वार्ड नंबर एक से सदस्य चेतन शर्मा, वार्ड नंबर चार से सदस्य सीमा गुप्ता, वार्ड नंबर पांच से सदस्य नरसिंह,जन समाजसेवी खेम राज, सामुदायिक आयोजक अनु व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे l

