Breaking
Fri. Dec 5th, 2025

‘लेदा बाजार में शौचालय न होने से जनता परेशान,इतनी गंभीर समस्या पर क्यों नहीं दे रहा प्रशासन ध्यान”

भूतपूर्व सैनिक कैप्टन कांशीराम गुलेरिया ने पंचायत सहित विभाग व प्रशासन पर लगाए लापरवाही के आरोप

पवन देवगन ठाकुर

लेदा,18 फरवरी : जिला मंडी के बल्ह उपमंडल की बैरकोट पंचयात के अंतर्गत लेदा बाजार में वर्षों से शौचालय न होने से जनता को भारी समस्या से जूझना पड़ रहा है तथा बार-बार मांग करने पर प्रशासन कोई भी कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। यह आरोप समाजसेवी एवं भारतीय सेना से सेवानिवृत लेदा निवासी कैप्टन कांशीराम गुलेरिया ने लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले ढाई वर्षो से वे लेदा बाजार में जनता के लिए सार्वजनिक शौचालय एवं वर्षा आश्रयलय बनवाने की पंचायत बैरकोट (लेदा), विधायक बल्ह, विभाग के अधिकारियों, एसडीएम बल्ह सहित उपायुक्त महोदय मंडी से मांग कर चुके हैं, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। समाजसेवी कैप्टन कांशीराम गुलेरिया ने कहा कि वह सभी दफ्तरों के चक्कर काट चुके हैं लेकिन विभागीय अधिकारी उन्हें उनके प्रार्थना पत्र एवं अन्य दस्तावेजों सहित एक दूसरे के पास गोल-गोल घूमा रहे हैं तथा कोई भी कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लेदा बाजार में सरकारी भूमि मौजूद है तथा डीसी महोदय मंडी ने उस भूमि को चिन्हित करने के लिए निशान देही के आदेश भी रेवेन्यू विभाग को कर रखे हैं।

लेकिन बावजूद इसके रेवेन्यू विभाग के अधिकारी निशान देही नहीं कर रहे हैं। वहीं स्थानीय दुकानदारों की भी इस सार्वजनिक शौचालय के प्रति अलग-अलग प्रतिक्रिया है। कुछ इसके पक्ष में है तथा कुछ विरोध में भी खड़े हैं। वहीं समाजसेवी कैप्टन कांशीराम गुलेरिया ने कहा है कि वह इस जनहित की लड़ाई को तब तक जारी रखेंगे जब तक यह कार्य पूर्ण नहीं होता तथा उन्होंने विभागीय अधिकारियों से इस लापरवाही के लिए जवाब भी मांगा है कि उपायुक्त महोदय के आदेशों के बाद भी कार्यवाही क्यों नहीं हुई। इस पूरे मामले में विभाग अब क्या कार्रवाई करता है यह आने वाले दिनों में देखने वाली बात होगी।

लेदा के व्यापारी मनोहर गुप्ता का कहना है कि जिस भूमि की बात कैप्टन गुलेरिया जी कर रहे हैं वह सरकारी नहीं बल्कि उनकी अपनी मलकियत भूमि है। वहीं व्यापारी संजय गुप्ता का कहना है कि कांशीराम गुलरिया की मांग जायज है लेकिन जिस स्थान पर वे शौचालय बनाने की मांग कर रहे हैं वह बीच बाजार में है तथा इस जगह पर सार्वजनिक शौचालय बने, ऐसा कोई भी नहीं चाहता है। अन्य स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि लेदा बाजार के साइड में चौक पर भी सरकारी भूमि उपलब्ध है तथा वहां पर शौचालय के लिए उचित जगह है व शौचालय वहीं पर बनाया जाए।

इसपर बैरकोट (लेदा) पंचायत प्रधान जयराम बंसल ने कहा है कि कैप्टन कांशीराम गुलेरिया की मांग जायज है लेकिन उनकी जिद है कि शौचालय बीच बाजार में ही बने जिसमें लोगों का विरोधाभास है। पंचयात प्रधान कहा कि अगर विभाग भूमि चिन्हित करे तो वे जल्द ही शौचालय बनाने में स्वयं सक्षम हैं।

वहीं बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी ने भी इस समस्या पर कहा है कि अगर विभाग भूमि चिन्हित करता है तो वह पंचायत के माध्यम से शौचालय एवं वर्षा आश्रयल्य दोनों के लिए धन की व्यवस्था करवा देंगे।

इसपर एपीएमसी मंडी के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया जिनका लेदा गृह क्षेत्र भी है, का कहना है कि वर्षा आश्रयल्य के निर्माण के लिए विभाग को निर्देश दे दिए गए हैं तथा टेंडर होते ही अगले दो-तीन महीने में लेदा बाजार में वर्षा आश्रयल्य बना दिया जाएगा तथा सार्वजनिक शौचालय के लिए अभी तक भूमि चिन्हित ना होने के कारण यह कार्य रुका हुआ है व जैसे ही लोगों की आपसी सहमति व विभाग द्वारा भूमि चिन्हित होगी तो उक्त शौचालय का निर्माण भी करवाया जाएगा।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *