Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

नूरपुर में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस,एसडीएम ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत

संजीव कुमार नूरपुर
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर आज मंगलवार को स्थानीय मिनी सचिवालय में कोविड नियमों के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी(एसडीएम) अनिल भारद्वाज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर नायब तहसीलदार देस राज ठाकुर, इलेक्शन कानूनगो संजय शर्मा, एसडीएम कार्यालय से सुरजीत गुलेरिया सहित स्थानीय बीएलओ भी उपस्थित रहे।

इस उपलक्ष पर उन्होंने लोगों को पूर्ण राज्यत्व दिवस तथा राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि दुनिया में भारत के लोकतंत्र की अपनी एक अलग पहचान व खूबसूरती है। जिसमें लोगों के अधिकारों तथा कर्तव्यों का पूर्ण उल्लेख वर्णित है। उन्होंने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव एक अच्छे लोकतंत्र की स्थापना की कुंजी है।
श्री भारद्वाज ने कहा कि भारत ऐसा देश है जहां 18 वर्ष की आयुवर्ग से ऊपर के हर नागरिक को मतदान करने का अधिकार प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हर मतदाता के एक-एक वोट का बहुत महत्व है। जिसमें आप अपनी मर्जी से वोट डालकर सही व्यक्ति का चयन कर सकते हैं, ताकि वह देश के विकास और इसे आगे ले जाने के साथ-साथ आपके क्षेत्र की समस्याओं को उठा सके। उन्होंने कहा कि देश व समाज को आगे ले जाने में युवाओं की अहम भूमिका रहती है। उन्होंने युवाओं से मतदान के दौरान शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित बनाने के साथ-साथ अन्य लोगों को भी इसके प्रति प्रेरित करने का आह्वान किया।

इस मौके पर 18 वर्ष की आयु पूरे कर चुके युवाओं को अपना वोट बनवाने सहित मतदान के दौरान अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित बनाने व अन्य लोगों को मतदान में भाग लेने के प्रति जागरूक करने की भी शपथ दिलाई गई। इस मौके पर मुख्यातिथि द्वारा बीएलओ तथा नए पंजीकृत मतदाताओं को सम्मानित भी किया गया। उपमंडल के अन्य मतदान केंद्रों पर भी स्थानीय बीएलओ द्वारा लोगों को मतदान का महत्व समझायया गया तथा उन्हें मतदान में बढ़चढ़ कर भाग लेने की शपथ दिलाई गई।

By himachalpradeshlive

We are the latest Himachal News Provider.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *