शुभारंभ के दिन सैंकड़ो मरीज़ों ने निःशुल्क मेडिकल जांच एवं टेस्टों का लिया लाभ
पवन देवगन ठाकुर
सुंदरनगर,05 दिसम्बर:
वीरवार को सुंदरनगर के पुँघ क्षेत्र में श्री हरिहर अस्पताल ग्रुप द्वारा अपनी एक यूनिट का शुभारंभ बीना भाटिया पत्नी स्वर्गीय जय प्रकाश भाटिया द्वारा रिबन काट कर किया गया। इस अवसर पर सुंदरनगर के जानी मानी हस्तियों के साथ साथ रोटरी क्लब, असहाय समिति और व्यापार मंडल सुंदरनगर सहित संयुक्त व्यापार संगठन के सदस्यों द्वारा अपनी उपस्थित दर्ज की। वहीं आज के दिन हरिहर अस्पताल में लोगों के लिए निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की गई जिसके अनुरूप सैकड़ों लोगों द्वारा अपना इलाज और परामर्श एवं टेस्ट विशेषज्ञ डॉक्टरों की देख रेख में कराए गए।
वर्तमान में हरिहर ग्रुप के अस्पताल मंडी में गुटकर सहित अब सुंदरनगर, कुल्लू व भुंतर में भी चलाए जा रहे है जिसमें चिकित्सा की सभी आधुनिक सुविधाएं जनता को विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा प्रदान की जा रही है। मौजूदा समय में सुंदरनगर के श्री हरिहर अस्पताल में डॉ निकुंज पटेल रेडियोलॉजिस्ट, डॉ अविनाश कुमार शल्य एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन, डॉ विकास पीकाले एमबीबीएस शिशु रोग विशेषयज्ञ, डॉ विवेक भंडारी हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ अंजलि जसवंत प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ तथा डॉ प्रभात सिंह चिकित्सा विशेषयज्ञ के रूप में अपनी सेवाएं देंगे। इस अवसर पर श्री हरिहर हॉस्पिटल ग्रुप के प्रबंध निदेशक मुनीश भाटिया उनकी धर्मपत्नी प्रियंका भाटिया, खुशहाल सिंह सैन और चंदन भाटिया भी मौजूद रहे।
हरिहर सुंदरनगर यूनिट के मुख्य प्रबंधक रविंदर ठाकुर ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि भविष्य में सुंदरनगर श्री हरिहर अस्पताल में सभी चिकित्सा संबंधी प्रयाप्त आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी जिससे लोगों को कहीं और या दूर नहीं जाना पड़ेगा। रविंदर ठाकुर ने कहा कि यह जनता एवं समय की मांग थी कि सुंदरनगर में श्री हरिहर हॉस्पिटल की यूनिट शुरू की जाए। उन्होंने कहा कि जिस लोग जिस तरह से श्री हरिहर यूनिट पर भरोसा करते हैं, उस भरोसे को कभी कम नहीं होने देगें तथा बेस्ट चिकित्सा सुविधा मरीज़ों को उपलब्ध करवाई जाएंगी जिसके लिए श्री हरिहर अस्पताल प्रबंधन बचनवद्ध है।