सुंदरनगर में संघ के सामान्य सम्मेलन में हुआ कार्यकारिणी का चुनाव
पवन देवगन ठाकुर
सुंदरनगर पॉलिटेक्निक छात्र एवं पूर्व छात्र संघ (पंजीकृत) का तीसरा सामान्य सम्मेलन रविवार 24 नवंबर 2024 को गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक सुंदरनगर ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में लगभग 300 सदस्यों ने भाग लिया और SPSAA कार्यकारी निकाय का चुनाव हुआ। इंजीनियर नरेन्द्र कुमार प्रार्थी पूरे पैनल के साथ फिर से सुंदरनगर पॉलिटेक्निक स्टूडेंट्स एलुमनी एसोसिएशन (SPSAA) के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। वहीं इंजीनियर होशियार जम्वाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में तथा शशि गौतम को महासचिव एवं नरेश ठाकुर को एसोसिएशन का वित्त सचिव चुना गया। इंजीनियर नरेंद्र प्रार्थी और उनकी टीम ने उनके ऊपर दोबारा भरोसा जताने के लिए एसोसिएशन के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। बता दें कि ई. नरेन्द्र कुमार प्रार्थी एकदम सरल,मृदुभाषी एवं मददगार सख्सियत हैं तथा वे मौजूदा समय में पीजीआई चंडीगढ़ में बतौर सीनियर टेक्निकल ऑफिसर के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।