Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

मंडी की सोयरा पंचायत में बाप बेटे ने घर बनाने के नाम पर खा लिया सरकारी स्कीम का पैसा बोली प्रधान अनिता चौधरी

ना आज तक बाप कर पाया घर का निर्माण और ना ही बेटा साथ ही भांजे ने भी गौशाला के नाम पर एक लाख डकारे,नहीं किया निर्माण : पंचयात प्रधान

पंचायत प्रधान सोयरा के द्वारा मोर्चा खोलने पर उल्टा झूठे उन्हें ही मुकदमों में फंसा दिया, प्रधान बोली रत्ती बल्ह पुलिस थाना का हेड कांस्टेबल भी है संलिप्त,विभाग और पुलिस से मांगी दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई, एसपी मंडी सहित डीजीपी को सौंपी शिकायत

पवन देवगन ठाकुर

मंडी,19 दिसम्बर : जिला मंडी के तहत आने वाली ग्राम पंचायत सोयरा की प्रधान अनिता चौधरी ने अपनी ही पंचयात के लोगों पर गभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पहले बाप और फिर बेटे ने सरकार की विभिन्न विभागों की स्कीमों के तहत आवास निर्माण के नाम पर सरकारी पैसा तो ले लिया लेकिन धरातल पर बाप और बेटे ने आज दिन तक घर का निर्माण नहीं किया है। पहले इंदिरा आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए पैसे लिए, उसके तहत भी घर का निर्माण नहीं किया और फिर उसके बाद तहसील कल्याण विभाग के माध्यम से स्कीम के तहत घर बनाने के लिए पैसे लिए लेकिन धरातल पर न तो बाप आज दिन तक घर का निर्माण कर पाया है और न ही उसका बेटा घर का निर्माण कर पाया है। इस संदर्भ में ग्राम पंचायत सोयरा प्रधान अनीता चौधरी ने कहा कि अतर चंद उर्फ लालमन और उसके बेटे विपिन कुमार ने विभाग और सरकार की स्कीमों के तहत घर बनाने के लिए अलग-अलग आवेदन करके पैसे ले लिए, लेकिन घर का निर्माण नहीं किया। जब इस बारे में पड़ताल की गई तो उल्टा पंचायत प्रधान के खिलाफ ही विपिन कुमार की पत्नी पदमा देवी की ओर से उनके ऊपर दोषारोपण करके झूठे मामलों में फंसा कर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। प्रधान ने कहा कि इतना ही नहीं बल्कि इनके भांजे हुक्कम चंद ने भी एक लाख रुपए गौशाला बनाने के नाम पर लिए। लेकिन धरातल पर गौशाला के निर्माण पर एक भी ईट नहीं लगाई गई है। उन्होंने इस संदर्भ में विभाग और पुलिस से उक्त लोगों के खिलाफ विभागीय जांच करने और झूठे षड्यंत्र में उनके खिलाफ फंसाने के लिए उचित कार्रवाई करने की मांग की है। तथा सरकारी धन का जो दुरुपयोग बाप बेटे और उनके रिश्तेदार ने किया है उसकी भरपाई करने के लिए उचित कदम उठाने की अपील की है ताकि सरकार के पैसे का सदुपयोग हो सके। उन्होंने कहा कि जल्द ही उक्त लोगों के खिलाफ उनकी छवि को समाज में धूमिल करने की सूरत में मानहानि का मुकदमा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में रत्ती बल्ह पुलिस थाना का एक हेड कांस्टेबल भी संलिप्त है। जिसकी शिकायत डीजीपी और एसपी मंडी को करके उसके खिलाफ भी कानूनन कार्रवाई करने की मांग की है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *