ग्रैंड पेरेंट्स सेलिब्रेशन रहेगा खास जिसमें बच्चों के दादा-दादी नाना-नानी को किया जाएगा सम्मानित
23 दिसम्बर को प्रसिद्ध समाजसेवी राजा होटल के एमडी राजा ठाकुर व प्रेस क्लब सुंदरनगर के प्रधान सुरेन्द्र शर्मा करेंगे बतौर मुख्यातिथि शिरकत
24 दिसम्बर को तहसीलदार सुंदरनगर अंकित शर्मा सहित समाजसेवी व जे.एम.एम. इंफ्राकॉन के एमडी जय सिंह ठाकुर रहेगें मुख्यातिथि
पवन देवगन ठाकुर
सुंदरनगर,19 दिसम्बर: आर.के.एम. पब्लिक स्कूल कपाही इस बार 2024-25 के लिए अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह दो दिन मनाएगा। स्कूल प्रिंसिपल वीरेंद्र भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि ठंड के चलते व दिन छोटे तथा सभी बच्चों की प्रस्तुतियां पूरी न होने के कारण बच्चे मायूस हो जाते थे जिसके चलते स्कूल प्रबंधन के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि इस बार वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह दो दिन किया जाएगा। आगामी सोमवार 23 दिसंबर को पहले दिन विद्यालय परिसर में पारितोषिक वितरण के साथ साथ बजुर्गों के सम्माम में “ग्रैंड पेरेंट्स डे” के रूप में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें पाठशाला के सभी बच्चों के माता पिता सहित उनके दादा-दादी तथा नाना नानी भी सादर आमंत्रित रहेंगे और उन्हें स्कूल प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस पहले दिन 23 दिसंबर को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार महासंघ हिमाचल प्रदेश के राज्य निदेशक एवं राजा होटल सीरीज़ के एम.डी. राजा ठाकुर को आमंत्रित किया गया है तथा प्रेस क्लब सुंदरनगर के प्रधान एवं वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र शर्मा अपने क्लब के पत्रकार साथियों संग विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। बच्चे अपनी सुंदर रंगारंग प्रस्तुतियां देगें। वहीं पहले दिन नर्सरी से पांचवी तक के बच्चों को पारितोषिक द्वारा भी नवाजा जाएगा।
प्रिंसिपल वीरेंद्र भारती ने बताया कि दूसरे दिन 24 दिसंबर मंगलवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के लिए तहसीलदार सुंदरनगर अंकित शर्मा मुख्य अतिथि होंगे तो वहीं प्रसिद्ध समाजसेवी एवं “जे.एम.एम. इंफ्राकाॅन” तथा “द पार्क हाइलैंड मनाली के एम.डी. जय सिंह ठाकुर विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेगें। साथ में छठी से दसवीं तक के बच्चों को वार्षिक पारितोषिक वितरण किया जाएगा। दोनों दिन स्कूली बच्चे अपने बेहतरीन रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेगें तथा इसके अलावा समारोह के दौरान कई अन्य कार्यक्रम होंगे। स्कूल प्रिंसिपल सहित प्रबधंन कमेटी ने सभी से अपील की है कि 2 दिवसीय इस भव्य समारोह में पधार कर इसकी शोभा बढ़ाएं।

