पवन देवगन ठाकुर
मंडी, 03 दिसम्बर : मंडी जिला के सदर उपमंडल के जलौन गांव के निवासी हवलदार नवल किशोर का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव जालौन पहुंचाया गया, जहां पर उनका पूरे राजकीय व सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।
इस अवसर पर प्रशासन की ओर से अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी मंडी डॉ0 मदन कुमार तथा सैन्य अधिकारियों सहित परिजनों एवं क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। गौर हो कि हवलदार नवल किशोर जेएंडके राइफल में सेवारत थे तथा गत दिनों सियाचिन ग्लेशियर में राष्ट्र की सेवा करते हुए वे शहीद हो गए थे।