संजीव कुमार नुरपुर
वन, युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री श्री राकेश पठानिया ने बुधवार को नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत भड़वार पंचायत के झिकली बरमोली गांव में जन संवाद कार्यक्रम में शिरकत की तथा जन समस्याओं को सुना।
वन मंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र का समग्र व संतुलित विकास उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में सड़कों, पुलों तथा पेयजल योजनाओं के अतिरिक्त नई बिजली की लाइनें बिछाने, पुरानी लाइनों की मरम्मत व सुधार, वोल्टेज की समस्या वाले क्षेत्रों में नए ट्रांसफार्मर लगाने पर करोड़ों रुपए के कार्य जारी हैं। इसके अतिरिक्त हर खेत तक पानी पहुंचाने के लिए पंचायतों में चेकडैम का निर्माण किया जा रहा है।
श्री पठानिया ने बताया कि क्षेत्र की महत्वाकांक्षी फिन्ना सिंह सिंचाई परियोजना का कार्य युद्धस्तर पर जारी है।।
खेल मंत्री ने बताया कि नुरपुर में 10 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इंडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है। इसके अतिरिक्त युवाओं को खेल गतिविधियों से जोड़ने के लिए पंचायतों में खेल मैदान तथा जिम बनाए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि भड़वार पंचायत में ही 5 करोड़ रुपए की राशि से चेकडैम का निर्माण कार्य जारी है। जबकि बिजली तथा पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए दो ट्रांसफॉर्मर तथा 2 ओवरहेड वाटर टैंक बनाये गए हैं। इसके अतिरिक्त हर वार्ड में पक्के रास्तों का निर्माण किया गया है।