राजीव बहल ब्यूरो मंडी
राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला टिकरू (शिक्षा खंड चौंतड़ा प्रथम)जोगिंदरनगर में आज हिमाचल सरकार की ओर से दिए गए मोबाइल फोन जरूरतमंद बच्चों को वितरित किए गए। यह फोन ग्राम पंचायत टिकरू की प्रधान श्रीमती प्रेमलता के कर-कमलों द्वारा बच्चों के अभिभावकों के माध्यम से दिए गए। जिन बच्चों को फोन दिए गए उनमें चतुर्थ कक्षा की तनिक्षा सुपुत्री मदन लाल चतुर्थ कक्षा के ही दिवेश पुत्र रमेश चंद और तृतीय कक्षा की पायल सुपुत्री राजेश कुमार शामिल हैं।
इस अवसर पर एस एम सी की प्रधान श्रीमती निशा देवी स्थानीय वार्ड पंच श्री दिलीप सिंह और केंद्र मुख्य शिक्षक हेमराज तथा अध्यापक जोगिंदर सिंह व होशियार सिंह भी उपस्थित रहे। एसएमसी की प्रधान ने लाभार्थी अभिभावकों को बधाई दी और उम्मीद जताई कि बच्चे अब सुचारू रूप से ऑनलाइन पढ़ाई निर्बाध रूप से जारी रख सकते हैं। पंचायत की प्रधान श्रीमती प्रेमलता ने सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना की खूब प्रशंसा की और कहा कि ऐसी लोक हितकारी योजनाओं को विस्तार दिया जाना चाहिए।