आशुतोष(पपरोला)
आज खड़ा नाल पंचायत में पुलवामा हमले में हुए शहीद सैनिकों की याद में वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया जिसमें 16 टीमें भाग लेंगी जीतने वाले को 5100/- रुपए और सेकंड टीम को ₹3100/- जीत के रूप में दिया जाएगा जिसमें ईडन रोज फाउंडेशन की तरफ से विशेष अतिथि के रुप में
श्री करण जमवाल चेयरमैन रविता भारद्वाज वाइस चेयरमैन और प्रदीप चौहान डायरेक्टर रोहित जमवाल प्रधान अजय राजपूत महामंत्री ने शिरकत की और पूर्व पुलवामा में हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई और युवकों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया और रोज फाउंडेशन की तरफ से 11000 की राशि दी गई।