राजीव बहल ब्यूरो मंडी
जोगिन्दर नगर के विधायक प्रकाश राणा ने आज लडभड़ोल में सीएसडी कैंटीन के एक्सटेंशन काउंटर तथा 10 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय सुविधा का शुभारंभ किया। साथ ही ग्राम पंचायत दलेड के अंतर्गत गांव बल्ह व दलेड के लिये परिवहन निगम की बस सुविधा को लडभड़ोल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस बीच उन्होने कहा कि लड भड़ोल तहसील क्षेत्र में लंबे समय से सीएसडी कैंटीन की सुविधा की मांग चली आ रही थी। जिसे प्रदेश के मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन से आज शुरू कर दिया गया है। उन्होने कहा कि लडभड़ोल के गौरा में सीएसडी कैंटीन सुविधा शुरू हो जाने से इस क्षेत्र के हजारों पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों, वीर नारियों तथा सेवारत सैनिकों एवं उनके परिजनों को घर के समीप ही यह सुविधा मिल सकेगी।
इससे पहले यहां के पूर्व सैनिकों को पपरोला, जोगिन्दर नगर या फिर धर्मपुर जाना पड़ता था। इस सुविधा के शुरू हो जाने न केवल समय व धन की बचत होगी बल्कि आने जाने में होने वाली परेशानी से भी लोगों को राहत मिलेगी।
साथ ही उन्होने लडभड़ोल में लगभग 10 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय का भी शुभारंभ किया। इस सुविधा के शुरू हो जाने से लडभड़ोल बाजार में आने वाले लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। उन्होने कहा कि लडभड़ोल इस तहसील की लगभग 22 ग्राम पंचायतों का केंद्र बिंदु है लेकिन
यहां पर शौचालय जैसी मूलभूत सुविधा के अभाव में लोगों को विशेषकर मातृशक्ति को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब इस समस्या का स्थाई हल कर दिया गया है। इस दौरान उन्होने लडभड़ोल से बल्ह व दलेड गांव के लिये परिवहन निगम की बस सुविधा को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस बस के शुरू हो जाने से दलेड पंचायत के दलेड, बल्ह सहित अन्य गांवों के लोगों को लडभड़ोल आने-जाने में सुविधा होगी।
इस मौके पर उनकी धर्मपत्नी रीमा राणा, बीडीसी चौंतड़ा अध्यक्षा रमा देवी के अतिरिक्त विभिन्न पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।