राजीव बहल ब्यूरो मंडी
उपमंडल जोगेंद्रनगर की नोहली व बिहूं पंचायत के बाशिंदो को पुलिस थाने के कामकाज के लिए अब पद्धर की दौड़ नहीं लगानी पडे़गी। दोनों पंचायतों को पद्धर पुलिस थाने से अलग कर पुलिस थाना जोगेंद्रनगर के अधीन लाया गया है। पंचायत के करीब 20 गांवों की तीन हजार आबादी को अब पधर के चक्कर लगाने से निजात मिलेगी। चरित्र प्रमाण पत्र भी इसी पुलिस थाना में बनेंगे। वहीं पंचायतों के सभी प्रकार के कानूनी कार्य भी निपटाए जाएंगे। प्रदेश सरकार और पुलिस महानिदेशक कार्यलय से इस सबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।
नौहली व बिहूं पंचायतों को द्रंग थाने से अलग कर जोगेंद्रनगर थाने में मिलाने के लिए जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज व अन्य लोगों ने अभियान छेड़ रखा था व संघर्ष कर रहे थे। कुशाल भारद्वाज ने जनता की इस मांग को सरकार के समक्ष रखा।
दोनों पंचायतों को जोगेंद्रनगर थाने में मिलाने से जनता में खुशी का माहौल है। किसान नेता सूबेदार टेक चंद ठाकुर, हवलदार किशन सिंह चौहान, शेर सिंह ठाकुर, जगदीश चंद, कैप्टन भगत राम धरवाल, सूबेदार फतेह सिंह धरवाल, सेवानिवृत्त डीएसपी इंद्र सिंह धरवाल, सुरेंद्र ठाकुर, राज कुमार, धर्म चंद, ठाकर सिंह, सूबेदार नेत्र सिंह, ज्ञान धरवाल, जनक राज, गोपाल सिंह, गुलाब सिंह, राम सिंह ठाकुर, जगदीश चंद, वीरेंद्र पाल, रमेश चंद, प्रेम सिंह, नेक राम, नरेश धरवाल, देवी सिंह, मोहन सिंह, प्रेम सिंह, स्थानीय महिला मंडलों व युवक मंडलों ने कहा कि ग्रामीणों की मांग को पूरा कर सरकार ने हजारों लोगों को लाभ दिलाया है। इसके लिए पंचायत वासियों ने माकपा नेता कुशाल भारद्वाज का आभार जताया है।