पवन देवगन ठाकुर,सुन्दरनगर
(मुख्य संपादक)
मंगलवार को सुन्दरनगर विकास खंड की ग्राम पंचायत डेहर में, एंपायर एजुकेशन सोसायटी मंडी द्वारा भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड
के सौजन्य से, एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सुन्दरनगर के विधायक श्री राकेश जमवाल मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। विधायक राकेश जमवाल जी ने एंपायर एजुकेशन सोसायटी का इस तरह के शिविर लगाने के लिए धन्यवाद किया। इस शिविर में कामगार बोर्ड में पंजीकरण, नवीनीकरण तथा 13 प्रकार की लाभकारी योजनाओं के बारे में बताया गया।
इस मौके पर पंचायत प्रधान, उपप्रधान,जिला परिषद सदस्य, मंडलाध्यक्ष, एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष सरवन कुमार , उमेश शर्मा, प्रकाश चौधरी एवं स्थानीय जनता सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।