दयानंद भारतीय पब्लिक स्कूल के चेयरमैन बोले साल दर साल उपलब्धियों में नाम कमा रहे हैं विद्यार्थी
राजीव बहल ब्यूरो मंडी
कोरोना युग की विकट परिस्थितियों में भी शिक्षा के क्षेत्र में गुणवता में सुधार के बाद अब डिजिट प्लेटफार्म में भी बड़ा बदलाव होगा। स्कूल में विद्यार्थियों के सम्मान में आयोजित समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने पहुंचे दयानंद भारतीय पब्लिक स्कूल के चेयरमैन ओम मरवाह ने कहा कि डिजिटल प्लेटफार्म पर विद्यार्थियों की प्रतिभा को तराशने के लिए स्कूल की सभी कक्षाओं को स्मार्टरूम में तबदील कर दिया गया है।
ऑनलाईन पुस्तकालय की सुविधा विद्यार्थियों को उपलब्ध करवा दी गई है। इसके अलावा शिक्षा विशेषज्ञों के सहयोग से उच्च स्तरीय शिक्षा के प्रतिभागी विद्यार्थियों को नि:शुल्क कोचिंग का लाभ दिलाया जा रहा है। सोमवार को शहर के प्रतिष्ठित दयानंद भारतीय पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों के सम्मान के लिए आयोजित इस समारोह में न केवल स्कूल की उपलब्धियों को दिखाया गया बल्कि शिक्षा जगत में नाम कमाने वाले उन विद्यार्थियों को भी स्कूल प्रबंधन ने बड़े मंच में सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया। इस दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समारोह में चार चांद लगाए। इससे पहले स्कूल परिसर में विश्व शांति के लिए एक हवन में स्कूल प्रबंधन के साथ विद्यार्थियों ने भी आहुति डाली। महर्षि दयांनद की जंयती को लेकर मंत्रोच्चारण किया गया। वहीं स्कूल पहुंचे विद्यार्थियों को स्वादिष्ट व्यंजन भी परोसे गए। स्कूल के प्रधानाचार्य ओ.पी ठाकुर ने स्कूल की उपलब्धियों को बताया और स्कूल में दी जा रही गुणवतावान शिक्षा में अभिभावकों और अध्यापकों के सहयोग पर आभार जताया।
शाईन मिस व आरव मिस्टर फेयरवेल:
दयानंद भारतीय पब्लिक स्कूल में सोमवार को 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के सम्मान में फेयरवैल पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें मिस फेयरवैल शाईन ठाकुर व मिस्टर फेयरवैल आरव को चुना गया। मैत्री व अखिल के सिर दयानंद भारतीय पब्लिक स्कूल का ताज सजा। मैत्री को मिस बी.पी.एस व अखिल शर्मा को मिस्टर बी.पी.एस चुना गया। वहीं मिस पर्सनलिटी आस्था राज और मिस्टर पर्सनलिटी हार्दिक ठाकुर बने।
स्कूल के चेयरमैन ओम मरवाह, प्रधानाचार्य ओ.पी ठाकुर व उपप्रधानाचार्या लता राणा व कविता बंटा ने विभिन्न खिताब पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य विजय जम्वाल, अनीता नारंग, अशोक सूद, महेंद्र मरवाह, कृष्ण शर्मा, हरबंस शारदा भी मौजूद रहे।