पवन देवगन ठाकुर,सुन्दरनगर।
(मुख्य संपादक)
मंडी जिला के राज्यस्तरीय नलवाड़ मेला सुंदरनगर-2022 को लेकर आयोजित होने वाली खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ विधिवत तौर पर आज महाराजा लक्ष्मण सेन महाविद्यालय सुन्दरनगर में हुआ। इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के विधायक एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जंवाल मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे और खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। क्रिकेट प्रतियोगिता में सरकारी विभागों की करीब 12 टीमें भाग ले रही हैं।
प्रतियोगिता का समापन नलवाड़ मेले के शुभारंभ के दौरान होगा। क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन एमएलएसएम कालेज के खेल मैदान में होगा। शिखर की ओर सुंदरनगर ‘खेलेगा युवा खिलेगा युवा’ के स्लोगन के साथ होने वाली इस क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता,उपविजेता और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों को सम्मानित किया जाएगा।
प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को बेस्ट बेट्समैन, बेेस्ट बॉलर और बेस्ट फील्डर जैसे पुरस्कारों से भी नवाजा जाएगा। जानकारी देते हुए विधायक सुंदरनगर राकेश जंवाल ने कहा कि राज्यस्तरीय नलवाड़ मेला के तहत आयोजित की जाने वाली खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ कर दिया गया है। इसके तहत विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता करवाने के पूरे इंतजाम स्पोर्ट्स कमेटी द्वारा किया गया है।
उन्होंने कहा कि पिछले 2 वर्षों से कोविड-19 के कारण मेलों का आयोजन नहीं हो पाया था। इस वर्ष मिलो का आयोजन पूरे जोश के साथ किया जा रहा है। राकेश जंवाल ने कहा कि नलवाड़ मेले के साथ-साथ इस वर्ष राज्यस्तरीय देता मेला संदरनगर भी धूमधाम से मनाया जाएगा। इस मौके पर उपमंडल अधिकारी एवं मेला कमेटी अध्यक्ष धर्मेश रामोत्रा, खेल प्रभारी डीएसपी दिनेश कुमार, आयोजक सचिव अनिल गुलेरिया, HPCA कोच दिव्या प्रकाश, कॉलेज प्रिंसिपल सीपी कौशल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इस अवसर पर विधायक राकेश जंवाल के द्वारा क्षेत्र के पूर्व और युवा खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया