पवन देवगन ठाकुर
सुंदरनगर, 03 जनवरी :
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्शन सुपरस्टार सुनील शेट्टी अपनी धर्मपत्नी सना शेट्टी के साथ घूमने के लिए प्रदेश के कुल्लू-मनाली पहुंचे है। शुक्रवार दोपहर को अभिनेता सुनील शेट्टी अमृतसर से सीधा जिला मंडी के सुंदरनगर जड़ोल स्थित अपने मित्र राजा ठाकुर के होटल पर रुके और उनसे सप्रेम भेंट करने के उपरांत दोपहर का भोजन करके कुल्लू-मनाली के लिए रवाना हुए। सुनील शेट्टी ने कहा कि राजा होटल के भोजन का जायका पूरे बॉलीवुड में मशहूर है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की सुंदरता उनके दिल में बसी है तथा देवभूमि हिमाचल के लोग बहुत ही प्यारे, सच्चे व भोले-भाले होते हैं। इस मौके पर अभिनेता सुनील शेट्टी के साथ फोटो और सेल्फियां लेने के लिए लोगों का जमावड़ा लग गया। सुनील शेट्टी ने अपने चाहने वालों के साथ स्नेहपूर्वक शेल्फियां खिंचवाई व राजा ठाकुर व उनके सुपुत्र राहुल एवं सूरज ठाकुर से अलविदा लेकर मनाली के लिए रवाना हुए।